Tahawwur Rana: मुंबई अटैक का मास्टर माइंड तहव्वुर राणा प्रत्यर्पण के बाद गुरुवार को भारत लाया गया. इसे मोदी सरकार की जीत के तौर पर पेश किया जा रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 साल पुरानी एक पोस्ट वायरल हो रही है. 2011 में अपनी पोस्ट में उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना की थी. उस समय केंद्र में कांग्रेस नेतृत्व की सरकार थी. उस दौरान अमेरिका ने तहव्वुर राणा को 26/11 हमले के मामले में निर्दोष घोषित कर दिया था. हालांकि हमलों के लिए जिम्मेदार एक आतंकवादी संगठन का सपोर्ट करने के मामले में उसे दोषी ठहराया था.
तहव्वुर पर क्या हैं आरोप
तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का नागरिक है और कनाडा में रहता है. पहले वो पाकिस्तानी सेना का डॉक्टर था. इसके बाद वो अमेरिका शिफ्ट हो गया. यहां से उसने कनाडा की नागरिकता ले ली. तहव्वुर पर 2008 मुंबई अटैक और 26/11 हमलों की साजिश के आरोप हैं. 26/11 हमले के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने पूछताछ में तहव्वुर राणा का नाम लिया था. उसने कहा था कि राणा की मदद से ही 2007 और 2008 के बीच उसने पांच बार भारत की यात्र की थी. उसकी ही मदद से ही उसने एक इमिग्रेशन कंपनी खोली थी. इसके अलावा मुंबई हमलों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) की भूमिका होने की जानकारी दी थी. डेविड कोलमैन ने ये भी जानकारी दी थी कि राणा अपनी पत्नी के साथ भारत गया था. वो वहां होटल ताज में रुका था. जिस पर हमला भी किया गया था.
राणा को हुई थी 14 साल की सजा
2013 में तहव्वुर राणा को 14 साल की जेल हुई थी. लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उसे 2020 में रिहा कर दिया गया था. इसी बीच भारत ने तहव्वुर राणा के प्रत्यार्पण की मांग की और उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया. इसी साल इस साल फरवरी 2025 में पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर गए थे. तभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने की बात कही थी. इसके बाद 10 अप्रैल 2025 को वो दिन आ गया जब राणा एक विशेष विमान से दिल्ली लाया गया. यहां उसे 18 दिनों के लिए आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में दिया गया है.
ये था पीएम मोदी की पोस्ट में
अब बात करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी की 2011 की पोस्ट की. 10 जून 2011 को सुबह 11.17 बजे की की गई पोस्ट में पीएम ने लिखा है कि ‘US declaring Tahawwur Rana innocent in Mumbai attack has disgraced the sovereignty of India & it is a “major foreign policy setback’ जिसका हिंदी में अनुवाद है ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष घोषित करने वाले अमेरिका ने भारत की संप्रभुता को अपमानित किया है और यह विदेश नीति को बड़ा झटका है.’ इस पोस्ट के वायरल होने के साथ ही पीएम को अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं.
