27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की वो क्रांति जिसकी वजह से लोगों ने छोड़ दिया था सरनेम लगाना

Sampoorna Kranti Diwas : आजादी के बाद भारत के इतिहास में संपूर्ण क्रांति को सबसे बड़ा आंदोलन माना जा सकता है, जिसकी वजह से देश की राजनीति पर तो बड़ा प्रभाव पड़ा ही, समाज में भी कई बड़े बदलाव नजर आए. समाज में मौजूद गैरबराबरी और जातिवाद के खिलाफ इस आंदोलन ने बड़ी लड़ाई लड़ी और उसका प्रभाव भी दिखा. संपूर्ण क्रांति के प्रभाव में बिहार जैसे जाति आधारित समाज में लोगों ने अपने नाम से सरनेम को हटा दिया, ताकि उनकी जाति का पता ना चले. आइए समझते हैं क्या था यह आंदोलन.

Sampoorna Kranti Diwas : 1974 में बिहार की धरती से शुरू हुए छात्र आंदोलन ने 5 जून 1974 को इतना व्यापक रूप ले लिया कि इसे संपूर्ण क्रांति का नाम दिया गया. संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व जयप्रकाश नारायण ने किया था और यह आंदोलन सिर्फ राजनीतिक आंदोलन नहीं था, बल्कि इस आंदोलन का उद्देश्य था समाज के संपूर्ण स्वरूप में बदलाव लाने का. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर यह क्रांति हुई थी, जिसका प्रभाव क्षेत्र संपूर्ण भारत हो गया था.

संपूर्ण क्रांति की जरूरत क्यों महसूस हुई?

संपूर्ण क्रांति की घोषणा 5 जून 1974 को हुई थी, उससे पहले देश में अजीब सी निराशा थी. खासकर युवावर्ग में बेचैनी थी. वे निराश थे. गुजरात में छात्रों का एक आंदोलन हो चुका था. यह आंदोलन मेस फीस में बढ़ोतरी को लेकर था. बिहार की स्थिति भी बहुत खराब थी. युवा परिवर्तन चाहते थे और यह परिवर्तन राजनीतिक परिवर्तन से इतर था. उस दौर में राजनीतिक पार्टियों से युवाओं का मोहभंग हो गया था. कांग्रेसी और गैरकांग्रेसी सरकार दोनों को जनता ने परख लिया था और उनके अंदर निराशा घर कर गई थी. 1967 में जब महामाया प्रसाद सिन्हा ने नेतृत्व में पहली बार गैरकांग्रेसी सरकार बनी, तो वह महज 11 महीने चली. इस राजनीतिक माहौल से जनता में बेचैनी थी और तब छात्रों ने मार्च 1974 में एक बड़े बदलाव के लिए आंदोलन की शुरुआत की थी. आंदोलन की जिस वक्त शुरुआत हुई थी, उस वक्त यह अनुमान नहीं था कि आंदोलन का स्वरूप इतना वृहत हो जाएगा. अत: कुछ छात्र नेता जयप्रकाश नारायण से मिले और उनसे आंदोलन का नेतृत्व करने की गुजारिश की. जयप्रकाश नारायण जब आंदोलन में शामिल हुए तो आंदोलन का स्वरूप और विस्तृत हुआ और छात्र आंदोलन संपूर्ण क्रांति में तब्दील हो गया.

राजनीतिक पार्टियों से जनता के मोहभंग का परिणाम था संपूर्ण क्रांति : शिवानंद तिवारी

जिस वक्त देश में संपूर्ण क्रांति हुई, उस वक्त देश का माहौल ऐसा था कि नौजवानों में असंतोष की भावना घर कर गई थी. बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा व्यवस्था से युवा हताश थे, वे बदलाव चाहते थे. प्रभात खबर के साथ बातचीत में संपूर्ण क्रांति का हिस्सा रहे शिवानंद तिवारी ने बताया कि युवा बदलाव चाहते थे, लेकिन यह बदलाव राजनीतिक परिवर्तन के लिए नहीं था, क्योंकि जनता ने सभी पार्टियों को परख लिया था. वे एक ऐसा परिवर्तन चाहते थे, जिससे समाज में बदलाव दिखे. आजादी के बाद जिस भारत की कल्पना की गई थी, वह बन नहीं पाया था. समाज में गैरबराबरी बढ़ी थी, लेकिन आंदोलन राजनीतिक पार्टियों ने नहीं किया, जबकि यह काम उनका था. आंदोलन जनता ने किया और जयप्रकाश नारायण को नेतृत्व सौंपा. वे एक बड़े नेता थे, उनका नेतृत्व पाकर ही यह आंदोलन संपूर्ण क्रांति बना और सफल भी हुआ.

आंदोलन का स्वरूप अहिंसक होगा, इस शर्त के साथ जेपी ने थामी थी संपूर्ण क्रांति की कमान : अनिल प्रकाश

बिहार में छात्रों के आंदोलन से पहले देश में गुजरात के छात्रों ने आंदोलन किया था. वहां भी मसला असंतोष का ही था. संपूर्ण क्रांति के वक्त समाज में बड़े बदलाव की ख्वाहिश लेकर यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़कर आंदोलन का हिस्सा बने अनिल प्रकाश बताते हैं कि उस वक्त माहौल ही कुछ ऐसा था कि हम पढ़ाई छोड़कर निस्वार्थ भाव से आंदोलन का हिस्सा बने. हमारे अंदर सामाजिक बदलाव की चाह थी. भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा नीति में परिवर्तन की आस में बिहार के युवा संगठित हुए थे और आंदोलन किया था. छात्रों का आंदोलन 18 मार्च 1974 को शुरू हो गया था. उस दिन पटना में उम्मीद से अधिक युवा एकत्रित हुए और आंदोलन कुछ हद तक हिंसक भी हो गया था. छात्र नेता आंदोलन को संभाल नहीं पा रहे थे क्योंकि भीड़ उनकी उम्मीद से ज्यादा थी. तब कुछ लोग छिपते हुए जयप्रकाश नारायण से मिले और उनसे कहा कि वे आंदोलन का नेतृत्व करें. शुरुआत में वो नहीं मान रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने कुछ शर्तों के साथ आंदोलन के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया. उन्होंने सबसे पहली शर्त यह रखी थी कि आंदोलन हिंसक नहीं होगा. सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. दूसरी शर्त यह थी कि आंदोलन पार्टी से परे होगा, यानी इसमें किसी पार्टी की भागीदारी नहीं होगी और तीसरी शर्त यह थी कि अंतिम निर्णय जेपी खुद लेंगे. जेपी के नेतृत्व में यह आंदोलन इतना बड़ा हुआ कि सामाजिक जागरण की शुरुआत हुई. भेदभाव कम हुआ, बिहार जैसे राज्य में इंटरकास्ट मैरिज हुए. जनता सरकार बनाई गई और आपसी मुद्दों का समाधान किया गया. विशेषकर यह कहा जाए कि एक असंतोष से भरे समाज को समता आधारित समाज की झलक मिली.

बिहार तक सीमित नहीं रही संपूर्ण क्रांति

बिहार में संपूर्ण क्रांति का प्रभाव इतना उत्साहवर्धक रहा कि यह आंदोलन बिहार से बाहर निकलकर यूपी, बंगाल और पूरे देश में फैल गया. इस आंदोलन की वजह से लोगों में एक आशा का संचार हुआ और उन्हें यह प्रतीत होने लगा था कि अब उनके जीवन में सबकुछ अच्छा होगा. समाज में कोई गैरबराबरी नहीं होगी और सबकुछ बेहतर होगा. संपूर्ण क्रांति का असर भारतीय राजनीति, समाज और लोकतांत्रिक चेतना पर बहुत गहरा और दूरगामी रहा और केंद्र की इंदिरा गांधी की सरकार को हिलाकर रख दिया था.

किन क्षेत्रों में बदलाव के लिए हुआ संपूर्ण क्रांति

5 जून 1974 को जब जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति की घोषणा की, तो उन्होंने कहा था-यह संपूर्ण क्रांति है दोस्तों. इस क्रांति को उन्होंने राष्टव्यापी बनाया और जनता की संपूर्ण भागीदारी के साथ संपूर्ण क्रांति बनाया. इस क्रांति ने जिन क्षेत्रों में बदलाव के लिए आवाज बुलंद की वे हैं-

  • राजनीतिक क्रांति : भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ. इसका उद्देश्य चुनाव में सुधार, जन प्रतिनिधित्व में ईमानदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना था.
  • शैक्षिक क्रांति : शिक्षा व्यवस्था को व्यावहारिक बनाना ताकि यह सबके लिए सुलभ हो साथ ही शिक्षा को मूल्य-आधारित और रोजगारोन्मुखी बनाने की मांग.
  • आर्थिक क्रांति : गरीबी, असमानता, बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा को दूर करना.
  • सामाजिक क्रांति : जातिवाद, छुआछूत, भेदभाव और सामाजिक अन्याय को समाप्त कर समता आधारित समाज की स्थापना करना.
  • सांस्कृतिक क्रांति : समाज में सांस्कृतिक मूल्यों, नैतिकता और आत्मचिंतन को पुनर्जीवित करना. इस क्रांति का उद्देश्य भारतीय संस्कृति की गरिमा को बनाए रखते हुए उसका आधुनिकता के साथ संतुलन बनाना था.
  • प्रशासनिक क्रांति : नौकरशाही से भ्रष्टाचार को मिटाना और उन्हें उत्तरदायी बनाना.
  • नैतिक क्रांति : समाज के हर व्यक्ति को नैतिकता के साथ जीना सिखाना और आत्मानुशासन को जगाना.

Also Read : पाकिस्तान के अंतिम काफिर जिन्हें अबतक नहीं बनाया जा सका है मुसलमान, करते हैं महादेव शिव और इंद्र की पूजा

संयुक्त राष्ट्र में क्यों उठाया गया था कश्मीर का मसला, पंडित नेहरू और सरदार पटेल के बीच था ये विवाद?

मिडिल क्लास की सैलरी देश का सबसे बड़ा स्कैम, लेकिन कोई नहीं कर रहा इसपर बात; पोस्ट वायरल होते ही मचा बवाल

ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने ऐसे मारा था, पानी भी नहीं मांग सका; ऑपरेशन नेप्च्यून स्पीयर की पूरी कहानी

Jyoti Malhotra : एक हिंदुस्तानी लड़की का पाकिस्तान प्रेम, जानिए पाकिस्तानी जासूस दानिश के संपर्क में कैसे आई

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel