Table of Contents
Mahua Moitra : तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा की शादी की चर्चा मीडिया जगत में हो रही है. महुआ मोइत्रा और उनके पति पिनाकी मिश्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हैं, हालांकि ना तो महुआ मोइत्रा और ना ही पिनाकी मिश्रा ने इस शादी की पुष्टि की है. महुआ मोइत्रा को स्त्री अधिकारों के प्रति सजग महिला माना जाता है और वे अपने तरह से जीवन जीने के लिए भी जानी जाती हैं, इसलिए उनकी शादी की खूब चर्चा हो रही है. महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिश्रा बीजेडी के नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता भी रहे हैं.
कौन हैं पिनाकी मिश्रा, जिन्हें महुआ मोइत्रा ने दिया दिल

पिनाकी मिश्रा बीजेडी के सांसद रहे हैं. उन्होंने पुरी लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. पिनाकी मिश्रा को पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी नेताओं में गिना जाता है. वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी हैं. पिनाकी मिश्रा 65 साल के हैं और उनकी पहली शादी संगीता मिश्रा से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. पिनाकी मिश्रा और संगीता मिश्रा की शादी 1984 में हुई थी और बाद में उनका तलाक हो गया. पिनाकी मिश्रा ने संत स्टीफन काॅलेज दिल्ली से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है और बाद में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही लाॅ की पढ़ाई की है. अब पिनाकी मिश्रा ने महुआ मोइत्रा से दूसरी शादी की है. वे दोनों 3 मई को बिना किसी सूचना के जर्मनी में शादी के बंधन में बंधे हैं और अभी वहीं छुट्टियां मना रहे हैं.
महुआ मोइत्रा की यह दूसरी शादी है
तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने पहली शादी डेनमार्क के लार्स ब्रोरसन से हुई थी, लेकिन यह शादी चली नहीं और दोनों का तलाक हो गया. 50 साल की महुआ मोइत्रा अभी तक सिंगल थीं और अब उन्होंने बीजेडी के नेता पिनाकी मिश्रा से शादी की है. महुआ मोइत्रा का जन्म असम के एक बंगाली परिवार में हुआ है. उन्होंने अमेरिका से अपना ग्रेजुएशन किया है और 2010 में उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन किया था. इससे पहले उन्होंने यूथ कांग्रेस ज्वाइन किया था और राहुल गांधी की करीबी मानी जाती थीं. वर्तमान में महुआ मोइत्रा कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद हैं. महुआ मोइत्रा का नाम विवादों में तब आ गया था जब उनपर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह आरोप लगाया था कि उन्होंने अदाणी ग्रुप के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लिए हैं.
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा कैसे आए करीब
महुआ मोइत्रा और पिनाकी मिश्रा के संबंधों को लेकर चर्चाएं तो बहुत हो रही हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि इन दोनों के बीच नजदीकियां कब और कैसे बढ़ीं. हालांकि यह सर्वविदित है कि दोनों सांसद रहे हैं और इस नाते उनका संपर्क आपस में हुआ होगा और नजदीकियां भी बनीं होंगी.
Also Read : बिहार की वो क्रांति जिसकी वजह से लोगों ने छोड़ दिया था सरनेम लगाना
विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें