21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Karun Nair: करुण नायर, जिसने कभी क्रिकेट से मांगा था एक और मौका

Karun Nair: करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपये में खरीदा था. वह 2022 में आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. जबकि भारतीय टेस्ट टीम के लिए उन्होंने 2017 में आखिरी मैच खेला था. तीन साल बाद रविवार 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए जब वह मैदान में उतरे तो ये मौका उनके लिए करो या मरो का था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Karun Nair: करुण नायर उम्र 33 साल. स्थान दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम. तारीख 13 अप्रैल 2025. दिल्ली की पारी की शुरुआत में ही ओपनर जेक फ्रेजर मैकगर्क का विकेट (0) पर पहली ही गेंद पर गिर गया. वन डाउन पर भेजा गया करुण नायर को. जिन्हें दिल्ली कैपिटल के उप कप्तान फॉफ डुप्लेसी के चोटिल होने के कारण टीम में मौका दिया गया था. उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और टेंट बोल्ट के लगातार दो चौके मारकर अपनी पारी का खाता खोला. इसके बाद चौथे ओवर में उनके सामने जसप्रीत बुमराह थे. इस ओवर में करुण नायर ने दो चौके जड़ दिए. फिर आया बुमराह का छठा ओवर. इस ओवर में करुण ने दो चौके और एक छक्के के साथ 18 रन कूट दिए. इसके बाद मात्र 22 गेंदों में अपने आईपीएल कॅरियर की 11वीं फिफ्टी पूरी की. करुण ने इस मैच में 89 रन बनाए. हालांकि दिल्ली ये मैच हार गई.

कभी तिहरा शतक लेकिन अब टीम से बाहर

यह कहानी है रविवार 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियन को बीच अरुण जेटली स्टेडियम मैच में तीन साल बाद खेलने उतरे करुण नायर की. उन्होंने सात साल बाद आईपीएल में 50 प्लस का स्कोर किया है. लेकिन सात साल बाद आए 50 प्लस स्कोर के बाद करुण नायर की चर्चा क्यों हो रही है? ये जानना भी जरूरी है. करुण नायर भारतीय क्रिकेट टीम का वो खिलाड़ी है, जिसने टेस्ट क्रिकेट में 303 नॉट आउट रन बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग के बाद वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोका है. लेकिन अचानक वो टीम से भी बाहर हो गए और आईपीएल में भी उन्हें मौका नहीं मिला. लेकिन करुण इन सबसे निराश नहीं थे. वह घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और रन पर रन बनाकर चयनकर्ताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रहे थे. यही कारण था कि दिल्ली कैपिटल्स ने 2024 में करुण को 50 लाख रुपये मेगा ऑक्शन में खरीदा था.

डियर क्रिकेट, गिव मी वन मोर चांस

Karun Nair
Karun nair: करुण नायर, जिसने कभी क्रिकेट से मांगा था एक और मौका 2

2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आखिरी मैच खेलने वाले करुण को फिर से आईपीएल में मौके का इंतजार था. घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के बावजूद वो आईपीएल मैच में मौका नहीं पा रहे थे. निराश कुरुण नायर ने 10 दिसंबर 2022 को एक्स पर पोस्ट लिखा ‘Dear Cricket, Give Me One More Chance.’ उनका ये पोस्ट उस समय चर्चा में नहीं आया. न तो किसी चयनकर्ता ने उन पर ध्यान दिया. लेकिन मुंबई इंडियन के खिलाफ मिले मौके को उन्होंने भुनाया और दिखाया कि उनमें कितना दमखम है. अब दिल्ली कैपिटल्स उन पर कितना विश्वास करती है यह आगे के मैच में दिखेगा.

घरेलू क्रिकेट के बीते सत्र में नौ शतक

करुण नायर ने दिसंबर 2016 में टेस्ट में तिहरा शतक बनाया था. इसके बाद भारतीय टीम में वो 2017 तक ही अपनी जगह बना पाए. लेकिन घरेलू क्रिकेट उन्होंने छोड़ा नहीं. 2025-25 विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने 8 पारियों में 5 शतक की बदौलत 779 रन बनाए और सबसे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. रणजी ट्रॉफी में 4 शतक के साथ 863 रन बनाए. वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उन्होंने तीन 50 प्लस स्कोर की मदद से 255 रन बटोरे. उन्होंने अपने इस प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एंट्री के लिए दावा ठोक दिया है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:यूक्रेनी महिलाओं ने संभाला सैनिकों की रक्षा का मोर्चा, ऐसे की मदद

क्या हिंदू विरोधी थे मुगल, या फिर कुछ और थी सच्चाई

क्या मुलायम परिवार के एक और सदस्य की होने वाली है पॉलिटिकल लॉन्चिंग!

‘साल’ के जंगल बचाने के लिए 18 आदिवासियों ने दी थी कुर्बानी

तहव्वुर राणा की कस्टडी एनआईए को, जानें कैसे काम करती है ये एजेंसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel