30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Know NIA: तहव्वुर राणा की कस्टडी एनआईए को, जानें कैसे काम करती है ये एजेंसी

NIA: एनआईए (NIA) को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण भी कहा जाता है. इसकी स्थापना एनआईए अधिनियम 31 दिसंबर 2008 के तहत की गई है. ये संगठन भारत में केंद्रीय आतंकवाद विरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी के रूप में कार्य करता है. इसमें आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), स्टेट पुलिस, आयकर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), बीएसएफ (BSF) को प्रतिनियुक्ति पर लिया जाता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Know NIA: तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) के प्रत्यर्पण के बाद उसे 18 दिन के लिए एनआईए को सौंप दिया गया है. इस दौरान एनआईए तहव्वुर से मुंबई में 2008 और 26/11 अटैक सहित अन्य आतंकी घटनाओं के बारे में पूछताछ करेगा. लेकिन इन सब के बीच एक जिज्ञासा का विषय ये बन गया है कि कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से नार्थ ईस्ट तक आतंक पर लगाने में जुटी ये एजेंसी है क्या? ये काम कैसे करती है? इनमें काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी कौन होते हैं?

जानें एनआई को

भारत में एनआईए (National Investigation Agency) का गठन आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए किया गया था. 2008 में मुंबई हमले के बाद इस एजेंसी की जरूरत महसूस हुई. इसके बाद उसी साल दिसंबर माह में इस संगठन की स्थापना की गई. देश भर से चुनिंदा अफसरों को इस संगठन में प्रतिनियुक्ति पर लिया जाता है. इस संगठन का मुख्य काम आतंकवादी गतिविधियों को रोकना, उसके धन स्रोतों को पहचानकर उस पर लगाम लगाना, आतंकी घटनाओं के बाद उसकी जांच और आरोपियों का पता लगाकर उनको सजा दिलाना है. इस संगठन के पहले महानिदेशक राधा विनोद राजू थे. उन्होंने स्थापना से लेकर 31 जनवरी 2010 तक इसका एनआईए डीजी का कार्यभार संभाला था.

कैसे मिलती है नौकरी

एनआईए में भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग भी करता है. एनआईए भी इसके बारे में अपनी वेबसाइट https://www.nia.gov.in पर सूचना देता है. इसके अलावा आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), स्टेट पुलिस, आयकर, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) जैसे सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), बीएसएफ (BSF) को प्रतिनियुक्ति पर लिया जाता है. जिसकी लंबी प्रक्रिया होती है.

कार्य क्षेत्र

एनआईए ने अपनी वेबसाइट पर कार्य क्षेत्र के बारे में जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि भारत सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है. उग्रवाद, विद्रोह प्रभावित क्षेत्, वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित क्षेत्रों, भीतरी इलाकों, प्रमुख शहरों के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी हमलों और बम विस्फोटों कई घटनाएं हुई हैं. ऐसी घटनाओं के जटिल अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध पाए जाते हैं. इसके अलावा अन्य गतिविधियों जैसे हथियारों, ड्रग्स की तस्करी, नकली भारतीय मुद्रा को प्रचलन में लाना, सीमाओं के पार से घुसपैठ के असंख्य मामले होते रहते हैं. राष्ट्र पर प्रभाव डालने वाली इन घटनाओं को रोकने, जांच और सजा दिलाने का कार्य एनआईए करती है.

2024 में रिकार्ड उपलब्धियां

एनआईए (NIA) अपनी उपलब्धियों की 2024 की रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया है कि बीते वर्ष वामपंथी उग्रवाद, उत्तर पूर्व उग्रवाद, खालिस्तानी आतंकवाद, गैंगस्टर आतंकवादी तस्कर गठजोड़ में 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. 68 को सजा दिलायी गई. देश भर में 662 जगह छापेमारी की गई. 19.57 करोड़ की संपत्तियां जब्त की. जिन 210 लोगों को गिरफ्तार किया गया, उनमें 69 वामपंथी उग्रवाद के मामले थे. पूर्वोत्तर में उग्रवाद से संबंधित मामलों में 15 लोग गिरफ्तार किया गया. खालिस्तानी आतंकी मामले में 14 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियर स्टोरी:तहव्वुर राणा पर पीएम मोदी की पुरानी पोस्ट वायरल, देखें क्या लिखा था?

क्या मुलायम परिवार के एक और सदस्य की होने वाली है पॉलिटिकल लॉन्चिंग!

भयानक डायर वुल्फ फिर से धरती पर, 2028 में दिखेगा मैमथ

‘साल’ के जंगल बचाने के लिए 18 आदिवासियों ने दी थी कुर्बानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel