
Shahjahan: भारत में करीब 200 साल तक मुगल बादशाहों ने शासन किया. सभी मुगल बादशाह के बारे में इतिहास में पढ़ाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसे मुगल बादशाह के बारे में जिसकी मां और दादी दोनों हिंदू थीं. आइए जानते हैं उस बादशाह के बारे में जिसने हिंदू मां की कोख से जन्म लिया था.

वो कौन सा मुगल बादशाह था जिसकी मां हिंदू थीं
हम आपको इस आर्टिकल में उस मुगल बादशाह के बारे में बताएंगे जिसकी मां और दादी दोनों हिंदू थीं. उस बादशाह का नाम शाहजहां हैं. जी हां शाहजहां की माता का नाम जगत गोसाई था जो हिंदू राजपूत थीं और राठौड़ वंश के जोधपुर के राजा ऊदल के पुत्री थीं. इतना ही नहीं शाहजहां के पिता जहांगीर की मां भी हिन्दू थीं.

जगत गोसाई का बदल गया था नाम
इतिहास में बताया गया है कि शाहजहां की मां जगत गोसाई का नाम बदल कर मरियम उज्जमानी रखा गया था. बताया जाता है कि शाहजहां का तीन-चौथाई डीएनए (DNA) हिन्दू का था.

अकबर ने शाहजहां का किया था पालन पोषण
माना जाता है कि अकबर को डर था कि हिंदू मां के द्वारा पालन पोषण करने से उसका झुकाव हिंदुओं की ओर न हो जाए, इसके लिए अकबर ने शाहजहां को अपने साथ रखने का फैसला किया. अकबर ने शाहजहां के पालन-पोषण की जिम्मेदारी रुकैया बेगम को दी थीं. लेकिन जब अकबर की मौत हो गई तो शाहजहां अपनी असली मां जगत गोसाई के पास लौट आया था.

शाहजहां की मां की कब हुई थीं मौत
बता दें कि शाहजहां की मां जगत गोसाईं की मौत 8 अप्रैल, 1619 को हुआ था. मां की मौत से शाहजहां पूरी तरह से टूट गया था. पूरे 21 दिन तक उसने अपनी मां के जाने का मातम मनाया था.