सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रसलपुर सरस्वती स्थान प्रांगण में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रसलपुर सरस्वती स्थान प्रांगण में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी ने की. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूजा समिति सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा आस्था एवं संस्कृति का पर्व है, जिसे आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा एवं किसी भी प्रकार के अश्लील, भड़काऊ या आपत्तिजनक गीत बजाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशासन ने पूजा पंडालों में सुरक्षा, बिजली तारों की सुरक्षित व्यवस्था, अग्निशमन के इंतजाम एवं भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की अपील की. साथ ही अफवाह फैलाने वालों एवं शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. अंत में सभी ने प्रशासन को सहयोग का आश्वासन देते पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










