ePaper

RJD कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने संजय यादव का पुतला फूंका, दलाल हटाओ-पार्टी बचाओ का लगा नारा 

19 Nov, 2025 6:17 pm
विज्ञापन
RJD Worker protest outside Party Office

राजद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते कार्यकर्ता

RJD Supporter Protest Against Sanjay Yadav: बिहार की राजनीति में इन दिनों बड़ा बवंडर है. बिहार के सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार में घमासान है. ये घमासान चाणक्य और उन लोगों को लेकर है जिन्होंने लालू की पार्टी को कथित तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है. आज इसे लेकर RJD दफ्तर के बाहर भारी बवाल देखने को मिला. 

विज्ञापन

RJD Worker Protest Outside Office in Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंधन को लीड करने वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में सर फुटव्वल के हालात बने हुए हैं. आलम ये है कि लालू यादव की चार बेटियां अपने भाई तेजस्वी यादव के फैसलों से नाराज होकर घर और पार्टी छोड़कर जा चुकी हैं. इन सबके बीच सड़कों पर भी बवाल मचा हुआ है. राजद के पुराने कार्यकर्ता नाराज हैं, नए कार्यकर्ताओं में गुस्सा हैं और लालू-राबड़ी की कसमें खाकर वोट देने वाले वोटरों में विद्रोह का माहौल बना हुआ है. इसे लेकर आज राजधानी पटना के राजद दफ्तर के बाहर समर्थकों का गुस्सा देखने को मिला. नाराज कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद संजय यादव और MLC सुनील सिंह का पुतला फुंका और उनके खिलाफ नारेबाजी की.   

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें