15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

75 हजार में स्कार्पियो तो 10 हजार में जीप, बिहार सरकार बेच रही अपनी VIP नंबर वाली गाड़ियां, टेंडर जारी

बिहार सरकार ने पुराने सचिवालय परिसर में अपनी पुरानी गाड़ियों को जमा किया है. हालांकि इन गाड़ियों को सरकार ने खटारा की श्रेणी में रख दिया है. लेकिन इन गाड़ियों को अब सरकार नीलाम करने जा रही है. इन गाड़ियों की नीलामी राशि बेहद कम रखी गई है. हालांकि नीलामी के दौरान यह बढ़ भी सकती है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि दावेदार किस गाड़ी में कितनी दिलचस्पी लेते हैं.

बिहार सरकार ने पुराने सचिवालय परिसर में अपनी पुरानी गाड़ियों को जमा किया है. हालांकि इन गाड़ियों को सरकार ने खटारा की श्रेणी में रख दिया है. लेकिन इन गाड़ियों को अब सरकार नीलाम करने जा रही है. इन गाड़ियों की नीलामी राशि बेहद कम रखी गई है. हालांकि नीलामी के दौरान यह बढ़ भी सकती है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि दावेदार किस गाड़ी में कितनी दिलचस्पी लेते हैं.

बता दें कि इन गाड़ियों को बोली लगाने से पहले आप चेक नहीं कर पाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीलामी के टेंडर में इसे स्पस्ट कर दिया गया है. मतलब गाड़ी जिस रूप में है आपको उसी हालत में गाड़ी लेनी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इसे खरीदने वालों को गाड़ियों की मरम्मत में मोटी रकम खर्च करने पड़ सकते हैं.

गाड़ियों की नीलामी कीमत 3 हजार से शुरू की गई है. कभी बड़े लोगों की शान रही अंबेसडर कार की नीलामी कीमत केवल 3 हजार रुपए है. जबकि सबसे महंगी गाड़ी स्कार्पियो कार है, जिसकी नीलामी कीमत 75 हजार रुपए रखी गई है. क्वालिस को 40 हजार तो जीप को केवल 10 हजार रुपए में बेचा जा रहा है. वहीं बिना नाम वाली गाड़ी 2 हजार में भी बेची जा रही है. इन गाड़ियों की अनुमानित कीमत मोटरयान निरीक्षक की ओर से तय की गई है. लेकिन यह नीलामी के दौरान बढ़ भी सकती है.

Also Read: अग्रणी होम्स: फ्लैट बुक कराने वालों को राहत, एमडी और निदेशक पर दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा

बता दें कि गाड़ी की नीलामी में हिस्सा लेने सभी दावेदारों को नीलामी की जमानत राशि जमा करानी होगी. जो दावेदार अंत तक गाड़ी नहीं खरीदते हैं उनकी जमानत राशि लौटा दी जाएगी.

वित्त विभाग ने शुक्रवार को इन गाड़ियों की बिक्री के लिए टेंडर जारी किया है. जिसमें गाड़ियों का ब्यौरा दिया गया है. बिक्री हो रही गाड़ियों में अंबेसड़र कार, जीप, स्कार्पियो, मारुती वैन, क्वालिस, सफारी, जिप्सी वगैरह शामिल हैं. अधिकतर गाड़ियों में वीआइपी नंबर ही है.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel