ePaper

Samrat Choudhary: 'लालू यादव की संपत्ति जब्त कर खोले जायेंगे स्कूल', सम्राट चौधरी ने RJD सुप्रीमो को बताया रजिस्टर्ड अपराधी

13 Dec, 2025 11:55 am
विज्ञापन
Samrat Choudhary RJD Lalu Yadav registered criminal property

सम्राट चौधरी और लालू यादव

Samrat Choudhary: गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव की संपत्तियों को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, लालू यादव एक रजिस्टर्ड अपराधी हैं. उनकी संपत्ति को जब्त कर स्कूल खोला जायेगा. घोटाले के पैसों से बनी प्रॉपर्टी पर ताला नहीं लटकने दिया जायेगा.

विज्ञापन

Samrat Choudhary: बिहार में नई सरकार बनते ही माफिया और भ्रष्टाचार से अर्जित संपत्तियों पर सीधा प्रहार किया जा रहा है. ऐसे में गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की जब्त की गयी संपत्ति पर सरकार स्कूल खोलेगी. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद रजिस्टर्ड अपराधी हैं और चारा घोटाले में 950 करोड़ रुपये के मामलों में दोषी ठहराये जा चुके हैं.

सम्राट चौधरी ने और क्या कहा?

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा, ईडी और सीबीआई पहले ही उनकी कई संपत्तियों को अटैच कर चुकी हैं. इनमें चिड़ियाघर के पास एक बड़ी बिल्डिंग है, जिस पर 20 सालों से ताला लटका है. जनता के टैक्स से अर्जित घोटाले के पैसों से बनी प्रॉपर्टी पर ताला नहीं लटकने दिया जायेगा और वहां रंगाई पुताई कर सरकारी स्कूल खोला जायेगा, ताकि गरीबों के बच्चों को सीधा लाभ मिले और लालू प्रसाद को भी अच्छा लगेगा.

‘कानून से ऊपर कोई नहीं’

सम्राट चौधरी ने यह भी कहा, अपराधी चाहे कितना बड़ा क्यों न हो. लालू प्रसाद हो या कोई और कानून से ऊपर कोई नहीं है. भ्रष्टाचार से कमाई गयी हर इंच संपत्ति बिहार सरकार जब्त करेगी और जनता के हित में इस्तेमाल करेगी. उन्होंने कहा कि वह धमकी नहीं देते हैं, बल्कि कार्रवाई करते हैं और इसी कार्रवाई की कड़ी में अब जब्त संपत्ति पर सरकारी स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहार के आम लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. डरना तो अपराधियों को चाहिए जिन्हें या तो सुधरना होगा या बिहार छोड़ना होगा.

लालू यादव का महुआबाग में बन रहा बंगला चर्चा में

मालूम हो, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला था. जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही थी कि पूरा लालू परिवार महुआबाग के शानदार महल में शिफ्ट हो सकता है. लालू यादव का महुआबाग में बन रहा आलीशान बंगला सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है. लगातार सत्ता पक्ष की तरफ से लूट-खसोट और घोटाले के पैसे से महल बनवाने की बात कही जा रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि जरूरत पड़ी तो इसकी जांच भी की जायेगी.

कैसा है लालू यादव का बंगला?

लालू यादव के नये घर की बात करें तो, यह किसी आधुनिक हवेली से कम नहीं दिखता. ऊंची और मजबूत 10 से 15 फीट की चारदीवारी पूरे परिसर को घेरती है, जिससे सुरक्षा और गोपनीयता दोनों सुनिश्चित होती है. बंगले का आर्किटेक्चर और डिजाइन देखने वालों का ध्यान तुरंत खींच लेता है. इस विशाल आवास में 8 बड़े बेडरूम, एक विशाल ड्रॉइंग हॉल, पूजा कक्ष, गेस्ट रूम, फैमिली लाउंज और अलग से स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं. घर के चारों ओर बड़ा ग्रीन जोन और आकर्षक गार्डन डेवलप किया जा रहा है. परिसर के भीतर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.

Also Read: बिहार को कल मिलेंगे 1218 नये सब इंस्पेक्टर, 436 महिला दरोगा भी शामिल, सीएम और डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें