ePaper

IRCTC Scam Case: राबड़ी देवी का बड़ा दांव, जज पर लगाया पक्षपात का आरोप, केस ट्रांसफर की मांग की

24 Nov, 2025 2:55 pm
विज्ञापन
Rabri-Devi

राबड़ी देवी

IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर जज विशाल गोगने की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि केस पूर्व-नियोजित तरीके से चलाया जा रहा है और ट्रांसफर की मांग की है.

विज्ञापन

IRCTC Scam Case: आईआरसीटीसी से जुड़े कथित घोटाले पर चल रही सुनवाई में अब नया विवाद खड़ा हो गया है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है, जिसमें उन्होंने मौजूदा जज विशाल गोगने की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं.

याचिका में राबड़ी देवी ने क्या कहा

अपनी याचिका में राबड़ी देवी ने कहा है कि जज का व्यवहार निष्पक्ष न्याय के अनुरूप नहीं है. वे मामले को एक तयशुदा दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अभी के हालात में इस जज के सामने सुनवाई जारी रहना न्याय के लिए सही नहीं होगा, इसलिए उन्होंने केस को किसी दूसरे न्यायाधीश के पास ट्रांसफर करने की गुजारिश की है.

इस मामले की सुनवाई कर रहे जज विशाल

जज विशाल गोगने इस समय रेलवे होटल बंटवारे से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले की नियमित सुनवाई कर रहे हैं. इसमें राबड़ी देवी, लालू यादव, तेजस्वी यादव सहित कई अन्य पर गंभीर आरोप लगे हैं.

कुछ दिन पहले, 11 नवंबर को भी अदालत ने लालू-राबड़ी द्वारा दाखिल उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उन्होंने रोज सुनवाई को रोकने या उसमें राहत देने की मांग की थी. अदालत ने उस समय कहा था कि ऐसी मांग न्यायसंगत या व्यवहारिक नहीं है.

इसे भी पढ़ें: रिजल्ट के बाद पहली बार एक्शन में तेजस्वी, टुनटुन यादव सहित 32 भोजपुरी गायकों को भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें