पटना हॉस्टल कांड: 'मुख्यमंत्री जी यात्रा स्थगित कीजिए...', NEET छात्रा जैसी एक और घटना पर रोहिणी की CM नीतीश से भावुक अपील

रोहिणी आचार्य और सीएम नीतीश की तस्वीर
Patna NEET Student Death Case: पटना हॉस्टल कांड को लेकर अब सियासी हमला तेज हो गया है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भावुक अपील की हैं. इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने और जरूरत पड़े तो यात्रा स्थगित करने तक की मांग कर दी है.
Patna NEET Student Death Case: पटना के हॉस्टल कांड पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के बाद विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. अब इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी खुलकर सामने आ गई हैं.
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए हैं. उन्होंने सीएम से इस मामले में तुरंत संज्ञान लेने की मांग की है. रोहिणी ने कहा है कि जरूरत पड़े तो मुख्यमंत्री अपनी यात्रा भी स्थगित करें. उनका कहना है कि पहले बिहार की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.
मामला 6 जनवरी का है. पटना के शंभू हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा अपने कमरे में बेहोश मिली थी. हॉस्टल के कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पहले एक अस्पताल, फिर दूसरे और तीसरे अस्पताल में इलाज चला. लेकिन आखिरकार छात्रा की मौत हो गई.
शंभू गर्ल्स हॉस्टल जैसा ही पटना में एक और मामला
यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और सनसनीखेज घटना सामने आ गई. परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में भी 6 जनवरी को एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया. दोनों घटनाओं ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इसी को लेकर रोहिणी आचार्य ने सरकार पर निशाना साधा है.
सम्राट बोले- कोई अपराधी नहीं बचेगा
राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि कोई भी अपराधी बचेगा नहीं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. DGP खुद पूरे केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बयान भी चर्चा में है. उन्होंने कहा कि CBI ने इस मामले को टेक अप कर लिया है. हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
2 से 3 दिन में सच्चाई सामने आएगी- अशोक चौधरी
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव भी इस केस में सक्रिय दिखे. वे प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने प्रशासन और हॉस्टल संचालकों पर गंभीर सवाल उठाए. पप्पू यादव ने निष्पक्ष जांच की मांग की है.
वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बिहार की बेटी, नीतीश कुमार की बेटी है. उन्होंने दावा किया कि 2 से 3 दिन में सच्चाई सामने आ जाएगी. FSL और SIT की टीमें लगातार जांच कर रही हैं.
क्या बोले ADG CID पारसनाथ?
ADG CID पारसनाथ ने भी जांच को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि FSL की पूरी टीम हॉस्टल पहुंची थी. हर बिंदु पर बारीकी से जांच की गई है. सभी साक्ष्यों का संकलन किया गया है. ADG ने कहा कि DNA जांच में समय लगता है. इसी वजह से रविवार को भी FSL कार्यालय खुला रहा. लगातार जांच चल रही है. दो से तीन दिन में रिपोर्ट पूरी होने की संभावना है. जांच पूरी होते ही रिपोर्ट मुख्यालय को सौंप दी जाएगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




