ePaper

Samrat Choudhary: 'मेरा नाम सम्राट चौधरी है, बुलडोजर बाबा नहीं', जानिए बिहार के डिप्टी सीएम ने क्यों कही ये बात

4 Dec, 2025 6:59 pm
विज्ञापन
Samrat Choudhary

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें कोई और नाम नहीं दिया जाये. बुलडोजर से उनका कोई नाता नहीं है. आइये जानते हैं उन्होंने विपक्ष के नेता को कैसे जवाब दिया.

विज्ञापन

Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि उनका नाम न तो बुलडोजर बाबा है और न ही बुलडोजर से उनका कोई संबंध है. उन्होंने कहा कि मैं केवल सम्राट चौधरी के नाम से ही जाना जाता हूं. चौधरी ने विपक्ष के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तर्ज पर बिहार में बुलडोजर राज कायम करना चाहते हैं.

नीतीश कुमार विकास के पर्याय

सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सुशासन के लिए जाना जाता है, जिसके नीतीश कुमार पर्याय बन चुके हैं. उन्होंने साफ किया है कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुशासन स्थापित किया है. यहां बुलडोजर कोई मुद्दा नहीं है. गुरुवार को विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से उत्तर देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अतिक्रमण हटाने का निर्णय न्यायालय ने लिया है और जिलों को इसका निर्देश दिया है.

माफियाओं को दी खुली चेतावनी

सम्राट चौधरी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य के माफियाओं पर कार्रवाई होगी. चाहे वे जमीन माफिया, बालू माफिया या शराब माफिया हों, नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोई नहीं बचेगा, इसकी वे गारंटी दे रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि अब सार्वजनिक रूप से गाली देने वाली व्यक्ति को जेल जाना होगा.

इसके पहले अभिभाषण पर राजद के कुमार सर्वजीत ने सदन को बताया कि मीडिया में सम्राट चौधरी के कारण गरीबों की झोपड़ियां उजर रही है, इसलिए इनका नाम बुलडोजर बाबा रख दिया गया है. उन्होंने कहा कि गरीबों की झोपड़ी उजाड़ कर सम्राट अपना दूसरा नामकरण नहीं होने दें.

कुमार सर्वजीत को क्या जवाब दिया

उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में सरकार के जवाब में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर तीखा प्रहार किया. चौधरी ने कहा कि 2025 का चुनाव बिहार की जनता का आशीर्वाद है और जनता ने जिस विश्वास के साथ एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया है उसी के अनुरूप सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों को जमीन और पक्का मकान दिया जा रहा है. राशन दिया जा रहा है. यह सब किसी जाति, धर्म के भेदभाव के बिना किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें