ePaper

Indigo Crisis: पटना एयरपोर्ट पर बच्चों संग भटकते रहे पैसेंजर्स, 11 फ्लाइटें रद्द, अराइवल सेक्शन में पसरा सन्नाटा

7 Dec, 2025 9:06 am
विज्ञापन
Indigo Crisis Passengers with children stranded Patna airport 11 flights cancelled

पटना एयरपोर्ट

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सेवा अब भी प्रभावित है. शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर यात्री बच्चों संग भटकते रहे. इसके साथ ही 11 फ्लाइटें रद्द रही. फ्लाइटें रद्द होने की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों का फुटफॉल भी काफी कम हो गया है.

विज्ञापन

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सेवा आज भी प्रभावित है. ऐसे में फ्लाइट के बढ़ते किराये को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है. दरअसल, 18 हजार से ज्यादा किराया एयरलाइंस नहीं ले सकेंगी. ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को यात्रियों के बीच हाहाकार मचा रहा. दरअसल, इंडिगो की 11 फ्लाइट रद्द रहीं और आधा दर्जन से अधिक फ्लाइट तीन से चार घंटे देर से आयी. यात्रियों की परेशानियां अब भी कम नहीं हुई है.

यात्रियों ने बताई परेशानियां

पटना एयरपोर्ट पर पूणे से पटना पारिवारिक समारोह में आये अविनाश कुमार ने बताया कि पिछले तीन घंटे से एयरपोर्ट पर ही टिकट काउंटर का चक्कर काटता रहा, लेकिन कहीं से कोई टिकट नहीं मिला. पटना से बेंगलुरु जाने वाले वसीम खान ने बताया कि रविवार को दुबई जाना था, लेकिन अब यह संभव नहीं है. शनिवार को भी बेंगलुरू के लिए अन्य एयरलाइंसों ने अधिक किराया वसूला. वसीम खान ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में यात्रियों के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं की गयी है.

शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर उतरी 11 फ्लाइटें

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर इंडियो की अलग-अलग राज्यों से टोटल 13 फ्लाइटें ही उतरीं. पटना एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा, जबकि डिपार्चर सेक्शन में टिकट रिफंड और अगले डेट की फ्लाइट बुक कराने को लेकर लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान यात्रियों ने एयरलाइंस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.

यात्रियों ने सोशल साइट पर जाहिर की भारी नाराजगी

इतना ही नहीं, कई यात्रियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर भी जमकर इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही और फ्लाइट शेड्यूल अपडेट नहीं करने को लेकर नाराजगी जतायी. यात्रियों का कहना था कि इतनी बड़ी आपदा है, उसके बावजूद यात्रियों की सहायता के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.

यात्रियों की संख्या हुई कम

इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रद्द होने और लेट लतीफी की वजह से पटना एयरपोर्ट से देश के अलग-अलग शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या पिछले तीन दिनों में काफी कम हो गयी है. आम दिनों के मुकाबले पटना एयरपोर्ट पर तीन गुना यात्रियों का फुटफॉल कम हो गया है. शुक्रवार को सबसे कम 3800 यात्रियों का फुटफॉल रहा था. शनिवार को भी यात्रियों का फुटफॉल सात हजार के करीब रहा. इनमें यात्रा नहीं करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही.

पहले कितना रहता था फुटफॉल?

जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले पटना एयरपोर्ट का औसतन फुटफॉल 13 से 14 हजार के करीब रहता था. जबकि फ्लाइट रद्द होने और देर होने की वजह से यात्रियों का फुटफॉल काफी कम हो गया है. साथ ही अन्य एयरलाइंस की ओर से डोमेस्टिक फ्लाइट का किराया अधिक होने की वजह से भी यात्री हवाई सफर करने से बच रहे हैं.

Also Read: Bihar Electricity Bill: बिहार में इस महीने से महंगी हो सकती है बिजली, जानिये कितने रुपये बढ़ाकर चुकाना पड़ेगा बिल

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें