Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर आईडी बनाने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक चलेगा महाअभियान, किसानों को बड़ा फायदा

शिविर में फार्मर आईडी बनवाने पहुंचे किसान
Farmer Registry Bihar: बिहार में किसानों के लिए महाअभियान चल रहा है. इस बीच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से फार्मर आईडी बनाने की तारीख बढ़ा दी गई है. अब बिहार में किसान 10 जनवरी तक आईडी बनाने के लिए शिविर में आ सकते हैं.
Farmer Registry Bihar: बिहार में फार्मर आईडी बनाने की तारीख बढ़ा दी गई है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से किसानों की सहूलियत को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, अब 9 नहीं बल्कि 10 जनवरी तक महाअभियान चलेगा. विभाग की तरफ से किसानों से अपील की गई है कि आज और कल पंचायत भवन में जाकर फार्मर आईडी जरूर बनवाएं.
बिहार में किसानों की अब डिजिटल पहचान
दरअसल, बिहार के किसानों की अब डिजिटल पहचान होगी. ऐसे में बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों के लिए एक नया नियम लागू किया है. अब हर किसान को अपनी फार्मर रजिस्ट्री करानी होगी. इसके लिए 6 जनवरी से ही महाअभियान की शुरुआत हुई. राज्य के अलग-अलग पंचायत भवनों में शिविर लगाकर किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा रही है. किसानों की सुविधा के लिए डेट बढ़ा दी गई है.

फार्मर आईडी बनाने से बड़ा फायदा
फार्मर रजिस्ट्री के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, जमीन से संबंधित दस्तावेज और मोबाइल नंबर शामिल हैं. फार्मर आईडी से होने वाले फायदे की बात करें तो, पीएम किसान के तहत मिलने वाली राशि सीधे आपके बैंक खाते में जाएगी, इसके साथ ही कृषि विभाग से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा और आपकी जमाबंदी का शुद्धिकरण हो जाएगा. इस तरह से बिना किसी रुकावट के किसान सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.
कोई परेशानी होने पर इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क
इस अभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी किसान सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे. अगर किसी किसान को रजिस्ट्रेशन या ई-केवाइसी के दौरान कोई दिक्कत आती है तो वे सीधे जिला कृषि पदाधिकारी (DAO), अनुमंडल कृषि पदाधिकारी या प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. कृषि विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए 18001801551 और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के लिए 18003456215 पर कॉल किया कर सकते हैं.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




