ePaper

बिहटा-दानापुर फोरलेन एलिवेटेड सड़क पर आया बड़ा अपडेट, सितंबर 2026 तक बनकर होगा तैयार, कनेक्टिविटी होगी बेहतर

20 Dec, 2025 9:48 pm
विज्ञापन
Bihta-Danapur Four-Lane

बिहटा-दानापुर फोरलेन एलिवेटेड सड़क की तस्वीर

Bihta-Danapur Four-Lane: बिहटा-दानापुर फोरलेन एलिवेटेड सड़क परियोजना का निर्माण सितंबर 2026 तक पूरा किया जाना है. शनिवार को पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समयसीमा में सड़क निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन

Bihta-Danapur Four-Lane: बिहटा-दानापुर फोरलेन एलिवेटेड सड़क का निर्माण सितंबर 2026 तक पूरा करने की समयसीमा है. इस सड़क के निर्माण का निरीक्षण शनिवार को पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने किया. साथ ही उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से संवाद कर कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता में शामिल है.

इसका निर्माण हर हाल में तय समयसीमा में पूरा करने का पंकज पाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. इस पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें एलिवेटेड सड़क का निर्माण तय समयसीमा में करने का आश्वासन दिया. सचिव ने अधिकारियों को सड़क निर्माण की बाधाओं को तुरंत दूर कर निर्माण की गति तेज बनाये रखने का निर्देश दिया.

इन इलाकों में आना-जाना होगा आसान

इससे पहले निरीक्षण के दौरान सचिव पंकज पाल को परियोजना की प्रगति, निर्माण की स्थिति और तकनीकी चुनौतियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी. इंजिनियर ने कहा कि बिहटा दानापुर एलिवेटेड सड़क परियोजना का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. सचिव पंकज पाल ने कहा कि इस एलिवेटेड रोड के बन जाने से पटना–बिहटा एयरपोर्ट कनेक्टिविटी पूरी तरह बदल जायेगी, इसलिये गुणवत्ता और समयसीमा पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से कोइलवर से दानापुर तक यातायात सुगम होगा. साथ ही सुचारु रूप से वाहनों का आवागमन होने से समय की भी बचत होगी. इसके बनने से आईआईटी पटना तक आवागमन की भी बेहतर सुविधा हो सकेगी. साथ ही, आरा, दानापुर रेलवे स्टेशन से फुलवारी शरीफ व अनिसाबाद सहित पटना शहर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

25 किमी लंबाई में 1969 करोड़ की लागत से बन रही सड़क

बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क की लंबाई लगभग 25 किमी. यह दानापुर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर कोइलवर पुल को संपर्कता देगी. इस परियोजना की लागत करीब 1969.39 करोड़ रुपये है. यह निर्माणाधीन एलिवेटेड पथ फोरलेन होगा, जिसमें चार बाइपास नेऊरागंज, पैनाल, कन्हौली और विशुनपुरा होंगे. यह पटना-बक्सर फोरलेन सड़क का अहम हिस्सा है. यह परियोजना पटना क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या को काफी हद तक कम करेगी.

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को एक साथ नहीं मिलेंगे दो लाख, आवेदन की अंतिम तिथि होगी फिक्स, सरकार ने दिया बड़ा अपडेट

इसे भी पढ़ें:सावधान! बिहार के 15 जिलों में ऑरेंज और 23 जिलों में येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की कोल्ड डे की चेतावनी

विज्ञापन
Paritosh Shahi

लेखक के बारे में

By Paritosh Shahi

परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें