12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति रहेगी जारी, शिक्षा मंत्री ने कहा- 7 चरण में 50000 शिक्षकों की होगी बहाली

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोर्ट की पेचीदगी के बावजूद हम लगातार नियुक्ति कर रहे हैं. प्राथमिक शिक्षकों के 41 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अगले चरण में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे.

पटना. राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति जारी रहेगी. सातवें चरण में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा में इसकी घोषणा की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोर्ट की पेचीदगी के बावजूद हम लगातार नियुक्ति कर रहे हैं. प्राथमिक शिक्षकों के 41 हजार पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अगले चरण में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे. प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 40 हजार पद और प्लस टू स्कूलों के लिए 6421 प्रधानाध्यापक के पद सृजित किये गये हैं. बीपीएससी के जरिये इनकी नियुक्ति की जायेगी.

विपक्ष के वाकआउट के बीच सदन ने 39,191.87 करोड़ रुपये का शिक्षा विभाग का बजट पास कर दिया. शिक्षा मंत्री ने सदन में एसटीइटी को लेकर स्पष्ट किया कि यह केवल पात्रता परीक्षा है. जिन लोगों ने यह परीक्षा पास कर ली है, वह अगले चरण की नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं. मेरिट में आने पर उनकी नियुक्ति की जायेगी. एक हजार व्याख्याता व 19 हजार प्रशिक्षुओं के जरिये विद्यालयों को अकादमिक नेतृत्व दिया जायेगा. प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के तहत उच्च शिक्षा प्रणालियों का डिजिटलीकरण किया जायेगा. नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय का आधुनिकीकरण होगा.

सुरक्षा का रखा पूरा ख्याल

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई स्कीम पर पैसा खर्च करेगी. सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को ग्रेड- 12 तक विस्तारित किया जायेगा. सात निश्चय पार्ट 2 के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर पास सभी अविवाहित छात्राओं को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की दर से डीबीटी के जरिये बैंक खाते में राशि उपलब्ध करायी जायेगी. महिला सशक्तीकरण एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मध्य विद्यालय की बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

जनशिक्षा को बढ़ावा

छात्रों के जोखिम को ध्यान में रखकर राज्य में पहली बार मांग पर परीक्षा (माध्यमिक- उच्च माध्यमिक) की शुरुआत की गयी है. इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए प्रचार- प्रसार किया जायेगा. राज्य में पहली बार सरकार संस्था द्वारा ‘ अमानत ‘ की शुरुआत की गयी है. इसके तहत कौशल विकास से रोजगार का पात्र बनाया जायेगा. प्रथम संस्था के सहयोग से सभी जिलों में शिक्षा सेवकों के शिक्षण कौशल बेहतर बनाने के लिए ‘ कोई बच्चा पीछे नहीं, माता भी छूटे नहीं ‘ कार्यक्रम किया जायेगा. इसका महौल बनाने के लिए अक्षर मेला, समर कैंप, बारहमासा आदि का आयोजन होगा.

Also Read: Rrb-Ntpc Exam 2022: रेलवे भर्ती पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 20 गुना ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शॉर्टलिस्ट
साल भर के अंदर सभी स्कूलों में नियुक्त होंगे पूर्णकालिक प्रधानाध्यापक

विजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार ने एक साल में सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में पूर्णकालिक प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक की नियुक्त की जायेगी. चार साल में विद्यालयों में आधारभूत संसाधन पर्याप्त होंगे. क्लास रूम स्मार्ट होंगे. आॅनलाइन कक्षा की कार्यनीति तैयार कर गयी है. हाइब्रिड मोड में वर्ग संचालन के लिए और भी विस्तारित किया जायेगा. नामांकन, परीक्षा फॉर्म, संशोधन और अन्य समस्याओं का आॅनलाइन समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel