ePaper

Pawan Singh-Jyoti Controversy: पवन सिंह के पोस्ट के बाद पत्नी ज्योति का खुला चैलेंज, बोलीं- जनता के सामने बैठिए और सच बताइए

7 Oct, 2025 8:06 am
विज्ञापन
pawan singh news| After Pawan Singh's social media post, his wife Jyoti openly challenged him.

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति की तस्वीर

Pawan Singh-Jyoti Controversy: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद अब सार्वजनिक रूप ले चुका है. ज्योति सिंह के वीडियो और सोमवार को पवन सिंह की सफाई पोस्ट के बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. अब ज्योति सिंह ने भी खुली चुनौती देते हुए पवन सिंह को जनता के सामने बैठकर सच साबित करने की बात कही है.

विज्ञापन

Pawan Singh-Jyoti Controversy: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब खुले मंच पर आ चुका है. रविवार (5 अक्टूबर 2025) को ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फूट-फूटकर रोते हुए पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि जब वे लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं, तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले जाने की कोशिश की गई. अब इस पूरे मामले पर पवन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है. जिसके बाद पत्नी ज्योति की भी प्रतिक्रिया आई है.

पवन सिंह बोले- जनता मेरे लिए भगवान है

सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट जारी करते हुए पवन सिंह ने लिखा- “मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सबकी जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा हूं?” उन्होंने आगे कहा कि समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस को बुलाया था, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. पवन सिंह ने आगे लिखा कि “पुलिस सुबह से वहीं मौजूद थी ताकि जो भी बात हो, उनकी मौजूदगी में हो. आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी न हो, इसी वजह से पुलिस वहां थी.”

ज्योति सिंह पवन से बोली- मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी

पवन सिंह ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि ज्योति सिंह राजनीति में उतरना चाहती हैं और इसी को लेकर दबाव बना रही हैं. “कल सुबह जब आप मेरी सोसाइटी में आईं, तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत हुई. लेकिन आपकी बस एक ही रट थी- ‘मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी’, जो मेरे वश की बात नहीं.”

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की भी आई प्रतिक्रिया

पवन सिंह की इस सफाई के बाद ज्योति सिंह भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने लिखा है- आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी क्या सच है और क्या झूठ यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है.

जनता के सामने आइए और मेरे साथ खुलकर बात कीजिए- ज्योति सिंह

ज्योति ने आगे कहा कि मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए. जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूँगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं.

उन्होंने पवन सिंह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जहां तक आपने ‘डेढ़ घंटे बैठने’ की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारी में ज्योति सिंह

गौरतलब है कि ज्योति सिंह पहले से ही 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हैं. कई बार वे मीडिया में यह कह चुकी हैं कि वे चुनाव लड़ेंगी, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे किसी पार्टी से लड़ेंगी या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगी. हाल के महीनों में वे अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रही हैं.

Also Read: बिहार चुनाव में सभी पोलिंग बूथों पर होगी वेबकास्टिंग, चीफ इलेक्शन कमिश्नर ने SIR को बताया सफल

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें