ePaper

Bihar News: बिहार में घूस लेते पकड़ाया राजस्व अधिकारी, जमीन के दाखिल-खारिज के लिए की थी इतने रुपए की डिमांड

13 Jan, 2026 4:27 pm
विज्ञापन
Revenue officer caught taking bribe

गोपालगंज में राजस्व अधिकारी घूस लेते पकड़ाया

Bihar News: बिहार में एक और राजस्व अधिकारी को निगरानी की टीम ने घूस लेते पकड़ा. गोपालगंज जिले में जमीन के दाखिल-खारिज के लिए राजस्व अधिकारी ने 10 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी. इस मामले में राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन

Bihar News: बिहार के गोपालगंज जिले में आज घूसखोर राजस्व अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. जिले में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह को 6500 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. निगरानी की टीम ने बरौली अंचल कार्यालय में छापेमारी की थी. मामला जमीन के दाखिल-खारिज से जुड़ा हुआ है.

इस तरह निगरानी की टीम ने की कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, राजस्व अधिकारी विजय कुमार सिंह की तरफ से बघेजी गांव निवासी शैलेन्द्र साह से जमीन के दाखिल-खारिज के लिए 10 हजार रुपए घूस की डिमांड की गई थी. लेकिन बात 6500 रुपए पर बनी. इसकी शिकायत शैलेन्द्र साह ने निगरानी की टीम से कर दी. इसी शिकायत पर निगरानी की टीम ने गंभीरता से कार्रवाई की. जैसे ही ऑफिस में राजस्व अधिकारी की तरफ से घूस लिया गया, निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया.

मामले में डीएसपी नरेंद्र कुमार ने क्या बताया?

इस मामले को लेकर निगरानी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बघेजी गांव के रहने वाले शैलेन्द्र साह के जमीन का दाखिल-खारिज करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी, जिसमें 6500 रुपये में डील हुआ था. मामले में गिरफ्तार राजस्व अधिकारी को टीम अपने साथ पटना लेकर गई है.

मोतिहारी में भी राजस्व कर्मचारी हुआ था गिरफ्तार

इससे पहले राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को निगरानी की टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. यह खबर मिलते ही अंचल और प्रखंड के अधिकारी और कर्मियों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था. भेलवा पंचायत के धरहरी गांव के रामबाबू प्रसाद ने निगरानी से राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार के खिलाफ जमीन का परिमार्जन करने के बदले 12 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी.

शिकायत पर सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने सोमवार को सुबह अपना जाल बिछाया. रामबाबू ने छौड़ादानो रेलवे स्टेशन के पास कर्मचारी सोनू कुमार को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में पांच हजार की राशि दी. इसी दौरान मौके पर मौजूद निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ पकड़ लिया.

(गोपालगंज से अवधेश कुमार की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री बोले- कांग्रेस के विधायक हमारे संपर्क में, दही-चूड़ा भोज से गायब थे MLA

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें