ePaper

2013 में सीरियल बम धमाकों से दहल गया था बिहार का यह मंदिर, दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

13 Nov, 2025 5:53 pm
विज्ञापन
mahabodhi temple| high security alert in mahabodhi temple

महाबोधि मंदिर की तस्वीर

Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी है. गया में महाबोधि मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जहां अब श्रद्धालुओं को कई लेयर की जांच से गुजरना पड़ रहा है. पुलिस ने सभी संवेदनशील इलाकों में सख्त निगरानी और मॉक ड्रिल की व्यवस्था की है.

विज्ञापन

Delhi Bomb Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके के बाद अब बिहार में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. राज्य के कई संवेदनशील धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. सबसे ज्यादा सुरक्षा बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर में बढ़ाई गई है, जहां स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने हर स्तर पर जांच और निगरानी व्यवस्था को सख्त कर दिया है.

कई जगहों पर बनाए गए हैं चेकिंग प्वाइंट

महाबोधि मंदिर, जो यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट है. वहां अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई सुरक्षा लेयरों से गुजरना पड़ रहा है. एंट्री गेट से लेकर गर्भगृह तक कई चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. लगेज स्कैनर से जांच के साथ-साथ हर आने-जाने वाले व्यक्ति की फिजिकल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.

इन जगहों पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर

सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. इसके तहत गया एयरपोर्ट, महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और मजबूत की गई है. उन्होंने कहा, “सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके.”

2013 में हुए थे सीरियल धमाके

कौशल ने बताया कि जिले में मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई है, ताकि किसी आपात स्थिति में सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बनाकर तेजी से स्थिति को संभाला जा सके. 2013 में महाबोधि मंदिर परिसर में एक के बाद एक कई धमाके हुए थे, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. तब से यहां सुरक्षा व्यवस्था लगातार सख्त रखी जाती है.

Also Read: Bihar Elections 2025: लिख लो, 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी का दावा- 18 को लूंगा शपथ

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें