ePaper

बिहार के मजदूरों की नागपुर में मौत, नीतीश ने परिजनों को सहायता राशि देने का किया ऐलान 

20 Dec, 2025 4:45 pm
विज्ञापन
Bihar CM Nitish Kumar

Bihar CM नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Bihar Labours Died in Nagpur: नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी में सोलर पैनल फैक्ट्री की पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत और नौ घायल हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये सहायता और घायलों के इलाज का निर्देश दिया.

विज्ञापन

Bihari Labourers Died in Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर में बुटीबोरी के महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन रीजन में सोलर पैनल बनाने वाली फैक्ट्री में पानी की टंकी फटने से बिहार के 6 मजदूरों की मौत हो गई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना को काफी दुखद बताया है. 

CM नीतीश ने जताया शोक 

मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना में बिहार के मृतक मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है.  

घायलों के इलाज का दिया निर्देश 

उन्होंने बिहार के रहने वाले घायल मजदूरों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में बिहार के स्थानीय आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने और घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने और मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है.  

क्या है पूरा मामला ? 

नागपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. अचानक पानी की टंकी फटने से छह मजदूरों की मौत हो गई.  सभी बिहार के रहने वाले थे. इस हादसे में नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना बुटीबोरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत नवीन एमआईडीसी इलाके की है.   

Also read: नीतीश कुमार की सास का निधन, अंतिम विदाई के लिए बांस घाट पहुंचे CM, IGIMS में चल रहा था इलाज

मुजफ्फरपुर और चंपारण के लोग शामिल 

हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों में मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण के अलग-अलग गांवों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घायल मजदूरों में भी कुछ बिहार के रहने वाले हैं. इस दुर्घटना का कारण रखरखाव में कमी बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें