ePaper

Bihar Free Electricity: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर ठगी, आप भी हो जाएं सावधान, नहीं तो…

27 Jul, 2025 9:25 am
विज्ञापन
Bihar Free Electricity Fraud in name of 125 units you too should be careful

सांकेतिक तस्वीर

Bihar Free Electricity: बिहार में सीएम नीतीश कुमार की ओर से 125 यूनिट बिजली फ्री का ऐलान किया गया था. लेकिन, अब इसमें ठगी की खबर आई है. दरअसल, साइबर ठगों ने लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पटना में 2 लोगों ने ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

विज्ञापन

Bihar Free Electricity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए 125 यूनिट बिजली फ्री करने का ऐलान किया गया था. लेकिन, अब इस घोषणा के बाद ठगी के मामले सामने आने लगे हैं. दरअसल, साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे और 125 यूनिट बिजली फ्री के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ रहे हैं. राजधानी पटना में 2 लोगों ने साइबर थाने में ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

2 लोगों से ठगी की शिकायत

जानकारी के मुताबिक, साइबर ठग 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बहाने लोगों से पैसे ठग रहे हैं. मुफ्त बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को फोन किया जा रहा. इसके बाद एपीके फाइल भेजकर पीड़ित का मोबाइल हैक कर लिया जा रहा है. बाद में उनके अकाउंट से बेहद आसानी से पैसे उड़ा ले रहे हैं. दरअसल, पटना के साइबर थाने में 2 लोगों ने मुफ्त बिजली के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

खबर की माने तो, साइबर ठगों ने पीड़ित से 2 लाख रुपये ठग लिए हैं. हालांकि, साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साइबर ठग इससे पहले स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के नाम पर लोगों को फोन कर उनसे ठगी कर रहे थे. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

लोगों से अलर्ट रहने की अपील

इधर, लोगों से किसी भी तरह के अपरिचित नंबर से फोन आने पर सतर्क रहने की सलाह दी गई. इसके साथ उनके भेजे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने और किसी तरह की निजी जानकारी नहीं शेयर करने की अपील की गई. दरअसल, मुफ्त बिजली उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं हैं. ऐसे में फोन करने वाले साइबर ठग हो सकते हैं.

Also Read: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश का एक और बड़ा ऐलान, सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, इतने सदस्य होंगे शामिल

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें