ePaper

Bihar Politics: नेशनल हेराल्ड मामले में बवाल, गांधी परिवार के समर्थन में सड़कों पर उतरी कांग्रेस

17 Dec, 2025 6:14 pm
विज्ञापन
Bihar Congress protest

पटना में प्रदर्शन में शामिल BPCC के अध्यक्ष राजेश राम

Bihar Congress News: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम आने के विरोध में मंगलवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस ने पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के नेतृत्व में कार्यकर्ता आयकर गोलंबर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय की ओर मार्च कर रहे थे.

विज्ञापन

Bihar Political News: प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. इसपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की और हंगामे की स्थिति बन गई. राजेश राम ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक द्वेषवश गांधी परिवार को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया, जिसे कांग्रेस अपनी जीत बता रही है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा ? 

उन्होंने कहा कि “ईडी ने हमारे शीर्ष नेताओं को नाहक परेशान करने की कोशिश की. यह कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हुई है. सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि ईडी कानून के दायरे में रहकर काम करे, जबकि मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में दोषसिद्धि का प्रतिशत 10% से भी कम है.”

कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा ? 

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन पांडे ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से लगातार कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान और कांग्रेस पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से राजनीतिक द्वेष में नेशनल हेराल्ड के मामले को उछाला जा रहा है. अब जब राउज एवेन्यू दिल्ली कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान नहीं लेने का फैसला लिया है तो यह स्पष्ट है कि यह कार्रवाई एकतरफा है और केवल इसका मकसद हमारे नेतृत्व को परेशान करना है. 

कांग्रेस ने फुंका पुतला

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला दहन किया. कांग्रेस का कहना है कि विपक्ष की आवाज दबाने और कांग्रेस की छवि खराब करने के मकसद से इस केस को बार-बार उठाया जा रहा है. पार्टी ने प्रधानमंत्री और भाजपा से इस मामले में देश से माफी मांगने की मांग की.

Also read: अवैध खनन पर शिकंजा, रोजाना लक्ष्य तय करने का निर्देश, 10 जिलों को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस

प्रदर्शन में शामिल रहे ये लोग 

प्रदर्शन में पूर्व विधान पार्षद, पूर्व विधायक सहित कई पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. पुलिस ने आयकर गोलंबर के आगे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया और प्रदर्शन वहीं समाप्त हो गया. 

विज्ञापन
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें