ePaper

#HWC2018 : हॉकी वर्ल्‍ड कप में भारत और बेल्जियम का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

2 Dec, 2018 10:03 pm
विज्ञापन
#HWC2018 : हॉकी वर्ल्‍ड कप में भारत और बेल्जियम का मुकाबला 2-2 से ड्रॉ

भुवनेश्वर : मेजबान भारत ने रविवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल सी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी बेल्जियम को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. बेल्जियम के लिये एलेनांडर हेंड्रिक्स ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत […]

विज्ञापन

भुवनेश्वर : मेजबान भारत ने रविवार को यहां पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल सी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रजत पदकधारी बेल्जियम को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया.

बेल्जियम के लिये एलेनांडर हेंड्रिक्स ने आठवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह (39वें मिनट) और सिमरनजीत सिंह (47वें मिनट) की बदौलत गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया, लेकिन अंतिम मिनट में मेजबान टीम का डिफेंस कमजोर पड़ गया, जिससे उसने 56वें मिनट में गोल गंवा दिया और दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर पहुंच गयी.

बेल्जियम के लिये साइमन गोगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल किया. इस ड्रॉ से हालांकि दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत ने पूल सी में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया क्योंकि वह गोल अंतर में बेल्जियम से आगे है. दोनों टीमों ने अपने अपने दो मुकाबलों में एक जीत दर्ज की है और एक ड्रॉ खेला है.

इसे भी पढ़ें…

#HWC2018 : कनाडा दक्षिण और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबना 1-1 से ड्रॉ

भारत ने शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से पस्त किया था जबकि दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने कनाडा पर 2-1 से करीबी जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम अब आठ दिसंबर को अपने अंतिम पूल मैच में कनाडा से खेलेगी, जबकि बेल्जियम का सामना इसी दिन दक्षिण अफ्रीका से होगा.

पिछले मैच की तुलना में भारतीय टीम बेल्जियम के खिलाफ शुरुआती दो क्वार्टर में अस्त व्यस्त सी दिखी. मेजबान टीम में मिडफील्ड में संयोजन की कमी दिखी, जिससे वे गोल करने का कोई मौका नहीं बना सके. पहले दो क्वार्टर में ‘रेड लायंस’ ने दबदबा बनाये रखा जिसने मेजबान के डिफेंस में कई बार सेंध लगाने का प्रयत्न किया.

बेल्जियम को दूसरे ही मिनट में गोल करने का मौका मिला जब उसने लगातार दो पेनल्टी कार्नर हासिल किये लेकिन वह भारतीय डिफेंस को तोड़ने में सफलता नहीं हासिल कर सकी. उसे आठवें मिनट में फिर एक और पेनल्टी कार्नर मिला जिसमें उसने हेंड्रिक्स के जरिये पहला गोल दागा.

इसे भी पढ़ें…

#HWC2018 : जर्मनी को कड़ी टक्कर देकर हारा पाकिस्तान

उनका शानदार ग्राउंड फ्लिक शाट भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश के पैरों के बीच में गोल में पहुंच गया. पहले क्वार्टर के कुछ सेकेंड पहले भारत को गोल करने का पहला मौका तब मिला पर मंदीप का शाट लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका. दूसरे क्वार्टर के पांच मिनट बाद दायीं ओर से कप्तान मनप्रीत सिंह ने दिलप्रीत सिंह की ओर गेंद बढ़ायी, लेकिन उनका यह शाट वाइड चला गया.

हाफ टाइम से दो मिनट पहले टॉम बून बेल्जियम की बढ़त को दोगुना कर सकते थे, पर यह शाट बाहर निकल गया. छोर बदलने के बाद भारतीय टीम बिलकुल अलग दिख रही थी. टीम अधिक संयोजित थी और उसके मिडफील्ड ने मौके बनाने शुरू कर दिये. तीसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में सिमरनजीत की मदद से बनाये गये दिलप्रीत के शाट को बेल्जियम के गोलकीपर विन्सेंट वानाश ने रोक दिया.

दो मिनट बाद भारत को पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिसका वानाश ने शानदार बचाव किया और हरमनप्रीत सिंह की ताकतवर हाई फ्लिक को लक्ष्य में जाने से महरुम कर दिया. कुछ मिनट बाद बेल्जियम को मौका मिला पर सेड्रिक चार्लियर सतर्क श्रीजेश का ध्यान भंग नहीं कर सके.

भारत के तेजी से दबाव बनाने से उसने 39वें मिनट में लगातार पेनल्टी कार्नर हासिल किये, इसमें से दूसरे को हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील कर स्कोर बराबर कर दिया. चौथे और अंतिम क्वार्टर के दो मिनट बाद सिमरनजीत ने टूर्नामेंट में अपना तीसरा गोल दागा. कोथाजीत सिंह के बायीं ओर से बनाये गये मूव पर सिमरनजीत ने करीब से बेहतरीन गोल कर भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी. इसके बाद दोनों टीमों का आक्रमण तेज हो गया, क्योंकि बेल्जियम की टीम बराबरी की कोशिश में थी.

इसी प्रयास में उसने मैच खत्म होने से पांच मिनट पहले अपने गोलकीपर को हटा लिया ताकि उसके पास एक और खिलाड़ी आ जाये. इसका उन्हें फल भी मिला, जब गोगनार्ड ने बेहतरीन शाट से टीम को बराबरी दिला दी, जो श्रीजेश के पैर के बीच से गोल में पहुंचा. भारतीयों ने अंतिम मिनट में बेहतरीन मूव बनाये, लेकिन बेल्जियम ने अपने गोलकीपर के गोल में नहीं होने के बावजूद बेहतरीन बचाव किया.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें