डेविस कप : भारत और कनाडा 1-1 से बराबरी पर, रामकुमार जीते लेकिन युकी की हार

एडमंटन : युकी भांबरी कड़े संघर्ष के बावजूद हार गए लेकिन रामकुमार रामनाथन की जीत के दम पर भारत ने कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में पहले दिन 1-1 से बराबरी कर ली. दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दो सेट गंवाने के बाद युकी ने वापसी […]
एडमंटन : युकी भांबरी कड़े संघर्ष के बावजूद हार गए लेकिन रामकुमार रामनाथन की जीत के दम पर भारत ने कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में पहले दिन 1-1 से बराबरी कर ली.
दुनिया के 51वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दो सेट गंवाने के बाद युकी ने वापसी की लेकिन 6-7, 4-6, 7-6, 6-4, 1-6 से हार गए. वहीं विश्व रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज रामकुमार ने ब्रेडेन शनूर को पहले एकल मैच में 5-7, 7-6, 7-5, 7-5 से हराया. यह मुकाबला तीन घंटे और 16 मिनट तक चला. भारत के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कहा, लड़कों ने काफी अच्छा खेला. राम ने हारा हुआ मुकाबला जीत लिया और युकी भी जीत के करीब पहुंच ही गया था. उन्होंने कहा, यदि हम ऐसे ही खेलते रहे तो कुछ भी संभव है. इस हार का दर्द युकी को कुछ समय तक रहेगा क्योंकि शापोवालोव पर उसने दबाव बना लिया था. शुरुआत से शापोवालोव ने आक्रामक खेल दिखाया और युकी रक्षात्मक खेल में लगा रहा लेकिन तीसरे सेट के बाद उसने वापसी की.
चीन की हि बिंगजियाओ को हराकर पीवी सिंधू कोरिया ओपन के फाइनल में
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




