Advertisement
ट्रंप और विश्व राजनीति
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति नये बदलाव की दिशा में अग्रसर है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ ही चीन के साथ अमेरिका के रिश्तों का नकारात्मक पक्ष सतह पर आ गया है. दूसरी तरफ ट्रंप ने मेक्सिको, रूस और ईरान के साथ भी अलग-अलग मामलों में संबंधों में […]
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय राजनीति नये बदलाव की दिशा में अग्रसर है. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के साथ ही चीन के साथ अमेरिका के रिश्तों का नकारात्मक पक्ष सतह पर आ गया है.
दूसरी तरफ ट्रंप ने मेक्सिको, रूस और ईरान के साथ भी अलग-अलग मामलों में संबंधों में तनाव मोल लिया है. ट्रंप का अति आत्मविश्वास केवल अमेरिका के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए भी खतरनाक हो सकता है. एक तरफ जहां अलग-अलग देश हथियारों और मिसाइलों का परीक्षण कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों के हाथों में भी न्यूक्लियर और रासायनिक हथियार मौजूद है.
इस पृष्ठभूमि में यदि अमेरिका एक जिम्मेदार राष्ट्र की तरह व्यवहार नहीं करता है, तो पूरे विश्व में तनाव की स्थिति आ सकती है, जो विश्व में शांति स्थापना की दृष्टि से कतई उचित नहीं होगा. अतः पूरी विश्व बिरादरी अमेरिका से यह उम्मीद करती है कि वह एक जिम्मेदार परमाणु संपन्न राष्ट्र की तरह व्यवहार करेगा और विश्व शांति को बनाये रखने में मददगार होगा.
डॉ प्रभात कुमार, मानसरोवर, जयपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement