Advertisement
सलमान खान से विवादों का नाता छूटेगा कभी?
आज सलमान खान एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘सुलतान’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थकावट को दुष्कर्म पीड़ित महिला की ‘थकावट’ के समान बताया है. सहज रूप में देखें तो कोई खास बात नहीं लगती है, लेकिन संवेदना के साथ सोचें तो यह कथन उचित नहीं है. लेकिन बात कुछ […]
आज सलमान खान एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘सुलतान’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थकावट को दुष्कर्म पीड़ित महिला की ‘थकावट’ के समान बताया है.
सहज रूप में देखें तो कोई खास बात नहीं लगती है, लेकिन संवेदना के साथ सोचें तो यह कथन उचित नहीं है. लेकिन बात कुछ और लगती है. हर फिल्म स्टार अपनी फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व सुर्खियों में क्यों बना रहना चाहता है? सेलीब्रेटीज की हर बात देखी परखी जाती है.
उनका मान-सम्मान उन्हें एक जिम्मेवारी भी दे जाता है. अगर यह सोची-समझी जनसंपर्क क्रिया है, तो न सिर्फ घटिया है अपितु निंदनीय भी है. एक बात और, सलमान की ओर से उनके पिता ने माफी मांगी है. खुद सलमान ने भूल स्वीकार नहीं की है. दो दिन पूर्व हमने विश्व पिता दिवस मनाया है. सलीम खान ने एक बार फिर बेटे की खता अपने सिर ले ली, पर क्या सलमान को कोई फर्क पड़ा?
चंदर धींगरा, कोलकाता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement