भाजपा के पीएम इन वेटिंग, नरेंद्र मोदी दूसरे को शहजादा कहते-कहते स्वयं ‘साहेबजादा’ बन गये और एक महिला की खुफिया निगरानी के मामले में जब एक पोर्टल के द्वारा टेप जारी किया गया. इसमें उनके अपने अजीज अमित शाह ने गुजरात के गृहमंत्री रहते हुए पुलिस के माध्यम से उक्त महिला की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे, वह भी साहेबजादा के कहने पर, तो यह देशहित में होगा कि तथ्य सामने लाये जायें.
यानी वह महिला कौन है और उस महिला का संबंध साहेबजादा के साथ क्या रहा है, क्योंकि इंटरनेट पर उक्त महिला के साथ साहेबजादे की तसवीर छप चुकी है, इसलिए गुजरात सरकार के द्वारा जो जांच आयोग बनाया गयाहै, वह तथ्यों को सामने नहीं लायेगा, बल्कि ऐसे लोगों के तथ्यों पर पर्दा डालने का काम करेगा. सच को छिपाने की जगह सामने लाने की कोशिश हो.
डॉ भुवन मोहन, ई-मेल से