सरकार सिर्फ माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को ही अध्ययन अवकाश की स्वीकृति दी है, लेकिन प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को ऐसी व्यवस्था नहीं है. जबकि, अध्ययन की जरूरत तो सबको है और यदि प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षक भी उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे तो लाभ बच्चों को ही होगा.
इसलिए सरकार को चाहिए कि प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को भी अध्ययन अवकाश की सुविधा दे, ताकि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें और बच्चों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में भागीदारी सुनिश्चित करें. इसलिए सरकार से आग्रह है कि प्रारंभिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को अध्ययन अवकाश की सुविधा दे, ताकि शिक्षक उच्च शिक्षा ग्रहण कर बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करें.
टीपू चौधरी, बल्लीपुर (समस्तीपुर)