Advertisement
भीड़ द्वारा हत्या पर रोक लगे
पिछले दिनों कर्रा में भीड़ के द्वारा एक समुदाय विशेष पर हमला कर एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. यह शर्मनाक है कि आज झारखंड की पहचान एक अराजक राज्य के रूप में बन गयी है. आज यहां लगातार भीड़ के द्वारा कभी बच्चा चोरी, तो कभी गोरक्षा के नाम पर हत्या या […]
पिछले दिनों कर्रा में भीड़ के द्वारा एक समुदाय विशेष पर हमला कर एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. यह शर्मनाक है कि आज झारखंड की पहचान एक अराजक राज्य के रूप में बन गयी है. आज यहां लगातार भीड़ के द्वारा कभी बच्चा चोरी, तो कभी गोरक्षा के नाम पर हत्या या लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. इस मामले में सरकार केवल बयानबाजी के अलाव कुछ ठोस कर नहीं रही है. इस बात में कदापि संदेह नहीं है कि ऐसे लोगों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है.
यह महज संयोग नहीं वरन इसे बहुत ही सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया जा रहा है. आज जब सरकार ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास‘ का राग अलाप रही है, उन्हें निष्पक्ष होकर सभी समुदायों को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा. लोगों के बीच द्वेष के बजाय भाईचारे को बढ़ावा देना होगा. सरकार को इस मुद्दे पर सक्रिय होना जरूरी है.
राजेंद्र टेटे, हजारीबाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement