Advertisement
निशाने पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गयी है. जहां कांग्रेस ने बताया कि यह फिल्म राजनीतिक दृष्टिकोण से निर्मित किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि […]
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी संजय बारू की किताब पर बनी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म विवादों में आ गयी है.
जहां कांग्रेस ने बताया कि यह फिल्म राजनीतिक दृष्टिकोण से निर्मित किया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह फिल्म देखने के बाद जनता को कांग्रेस की राजनीति अच्छी से समझ आयेगी. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म पांच जनवरी को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ऐसे में दोनों राजनीतिक पार्टियां इस फिल्म को निशाने पर ले रही हैं. इस साल बहुत सारी फिल्में विवादों की वजह से सुर्खियों में रहीं हैं. पद्मावत से लेकर केदारनाथ तक बहुत सारी फिल्मों पर आरोप प्रत्यारोप का दौर लंबा चल चुका है. पर यह देखना दिलचस्प होगा कि मनमोहन सिंह पर बनी यह फिल्म पर तकरार कहां तक जाएगा.
धीरज पाठक, चैनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement