27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान : स्कूली बस की ट्रक से भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत, दर्जनभर छात्र और शिक्षक घायल, देखें वीडियो

सीवान : जिले के गौतमबुद्ध नगर थाने के रतनपुरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में घायल पटना निवासी ट्रक चालक विकास राय की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. […]

सीवान : जिले के गौतमबुद्ध नगर थाने के रतनपुरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी. इस हादसे में घायल पटना निवासी ट्रक चालक विकास राय की इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. वहीं, बस में सवार करीब आधा दर्जन बच्चों सहित करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल प्रधानाध्यापक गजेंद्र कुमार राय, छात्रा देवंती कुमारी, फूल माला कुमारी, किरण कुमारी, छात्र रंजीत कुमार, शाहबाज आलम, ट्रक चालक विकास राय, बस कर्मचारी सोनू सिंह, स्कूल की शिक्षिका के पति विश्वजीत प्रसाद को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल तीन छात्रों का इलाज तरवारा बाजार में ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर : हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक्सिस बैंक के गार्ड को गोली मार कर लूटे 52 लाख रुपये

यह भी पढ़ें : JDU नेता ददन पहलवान के पुत्र पर हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर की गोलीबारी, पिस्टल भी छीनी, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : फोन टैपिंग मामला : लालू यादव के मामले में निर्देश देनेवाले केंद्रीय मंत्री का नाम सार्वजनिक किये जाएं : तेजस्वी

यह भी पढ़ें : भोजपुर : तीसरे दिन भी चिकित्सक हड़ताल पर, जिला प्रशासन ने अस्पताल में तैनात किये आयुष डॉक्टर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के नौतन प्रखंड के सेमरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय-1 के बच्चे को लेकर पटना भ्रमण करने जा रहे थे. बस बच्चों को लेकर सुबह छह बजे निकली. सहलौर के आगे धुंध के कारण तेज रफ्तार ट्रक अचानक बस के आगे से ठोकर मार दी. बस में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के 35 छात्र-छात्राएं सवार थे. छात्र-छात्राओं में देवंती, फूल माला, प्रियंका, किरण कुमारी, रंजीत कुमार, शाहबाज आलम सहित दस बच्चे घायल हो गये, घटना की सूचना मिलते ही जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा राहत कार्य में जुट गये. बताया जाता है कि बस का चालक बस में ही फंसा हुआ है. उसे गैस कटर से काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें