11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : सहरसा में युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

सहरसा : बिहार के सहरसा में सोनवरसा थाना क्षेत्र के सोनवरसा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर शिव मंदिर के समीप बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने रविवार को एक बाइक सवारयुवक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह का पुत्र अमित रंजन बताया […]

सहरसा : बिहार के सहरसा में सोनवरसा थाना क्षेत्र के सोनवरसा-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर शाहपुर शिव मंदिर के समीप बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने रविवार को एक बाइक सवारयुवक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा गांव निवासी तारकेश्वर सिंह का पुत्र अमित रंजन बताया जा रहा है. जो एलजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. घटना में विरोध में आज ग्रामीण सड़क पर उतर आये और जमकर प्रदर्शन किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक अपने डिस्कवर बाइक नंबर बीआर19एफ 8881 पर सवार होकर सोनवरसा राज से सहरसा जा रहा था.इसीक्रममें हथियारबंद अपराधियों ने बीच सड़क पर बाइक रोक कर उसे गोली मार दी. गोली युवक के गर्दन पर जा लगी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनवरसा थानाकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेनेकेसाथ ही पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेजनेकी प्रक्रियामें जुट गयी.

हालांकिघटनाकीसूचनामिलतेही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचगयेऔर हंगामा करने लगे. घटना से आक्रोशित लोगों ने सोमवार को शहर के शंकर चौक, थाना चौक, दहलान चौक पर टायर जला कर आगजनी करते थानाध्यक्ष को निलंबित करने, अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. लोगों ने समाहरणालय गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया.प्रदर्शन में विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव झा, बीजेपी जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel