रांची : मजदूर संगठन समिति को माओवादियों का संगठन बताने और उसे प्रतिबंधित किये जाने की अनुशंसा डीजीपी द्वारा किये जाने पर संगठन के नेताओं में आक्रोश है. संगठन समिति के महासचिव बच्चा सिंह व वशिष्ठ तिवारी ने कहा है कि मजदूर संगठन समिति झारखंड सरकार से निबंधित संस्था है.
यह ट्रेड यूनियन है. मजदूर संगठन की बढ़ती लोकप्रियता को देख डीजीपी घबरा गये हैं. इसलिए वे मजदूर संगठन समिति को माओवादियों का संगठन बता रहे हैं. इसका हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन के संयोजक दामोदर तुरी ने कहा है कि डीजीपी द्वारा 2008 में जिस फर्जी मुकदमा के तहत गिरफ्तारी की बात कही जा रही है, उसमें 19 दिसंबर 2017 को न्यायिक जज रांची के कोर्ट से बाइज्जत बरी हो चुका हूं.
