पहले राजकुमार की केबीसी के लिए शूटिंग 21 अगस्त को मुंबई की फिल्म सिटी स्टूडियों में हुई थी. गौरतलब हैं कि राजकुमार का चयन केबीसी-9 के फास्टेस्ट फिंगर फस्ट के लिए हुआ था. वे 11 अगस्त को अपनी पत्नी श्रेया प्रकाश के साथ मुंबई गये थे. राजकुमार चतरा शहर के दीभा मोहल्ला निवासी लक्ष्मण प्रसाद के पुत्र हैं.
वे फिलहाल व्यवहार न्यायालय की नजारत शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं. वे कहते हैं कि 12 वर्ष बाद केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का सपना पूरा हुआ. वर्ष 2005 में उनकी शादी श्रेया प्रकाश से हुई थी. पत्नी ने ही उन्हें केबीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. वर्ष 2013 में पत्नी श्रेया का चयन ट्रिपल एफ के लिए हुआ था, लेकिन वह हॉट सीट तक नहीं पहुंच सकी थी. दोनों साथ मिल कर लगातार हॉट सीट पर बैठने की तैयारी में लगे रहे और यह सपना पूरा हो गया.

