11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई : डॉक्टर, जेई समेत चार गिरफ्तार

रांची : झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार एक्शन मोड में है. राज्य में कल बुधवार को एक डॉक्टर, इंजीनियर, विद्युत विभाग का कर्मचारी व एसडीओ कोर्ट के पेशकार को गिरफ्तार कर लिया गया. पलामू प्रमंडल के एसीबी अधिकारियों ने नगरऊंटारी अनुमंडल से एक जूनियर इंजीनियर व डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दुमका से […]

रांची : झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो लगातार एक्शन मोड में है. राज्य में कल बुधवार को एक डॉक्टर, इंजीनियर, विद्युत विभाग का कर्मचारी व एसडीओ कोर्ट के पेशकार को गिरफ्तार कर लिया गया. पलामू प्रमंडल के एसीबी अधिकारियों ने नगरऊंटारी अनुमंडल से एक जूनियर इंजीनियर व डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दुमका से विद्युत विभाग के कर्मचारी और चास से एक एसडीओ कोर्ट के पेशकार की गिरफ्तारी हुई. गौरतलब है किएंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए हर प्रमंडल में अपना विभाग बनाया है. जो शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई करता है. ज्ञात होकि मंगलवार को एसीबी ने दो बीडीओ को रिश्ववत लेते गिरफ्तार कर लिया था. भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई में सिर्फ छोटे कर्मचारी ही नहीं बल्कि बीडीओ व डॉक्टर जैसे बड़े अधिकारियों को भी दबोचा जा रहा है.

दुमका में बिजली विभाग के कर्मचारी को किया गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली विभाग के एक श्रमिक प्रकाश सिंह को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों बुधवार को दुमका नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक से दबोच लिया. एसीबी की टीम ने प्रकाश को उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह दुधानी चौक में शिकायतकर्ता शिकारीपाड़ा प्रखंड के राजबांध पलासी गांव निवासी ग्रील बनाने वाले सुनील मंडल से पैसे की मांग कर रहे थे.
पहले भयादोहन किया, फिर 35 हजार में किया तय : शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि 16 सितंबर को 8 एचपी मोटर से ग्रील बनाने की दुकान में बिजली उपयोग को लेकर 1.60 लाख रुपये जुर्माना करने की बात कह कर उसका भयादोहन किया गया. बाद में 35 हजार रुपये पर मामला निबटाने की बात प्रकाश ने कही.
पलामू एसीबी ने डॉक्टर और इंजीनियर को दबोचा
पलामू निगरानी विभाग की टीम ने डीएसपी मथिलेश कुमार के नेतृत्व में नगर उंटारी अनुमंडल क्षेत्र से दो अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों अधिकारी अलग-अलग विभाग से ताल्‍लु‍क रखते हैं. जानकारी के अनुसार एक अधिकारी भवनाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह है.
दूसरे अधिकारी के बारे में जानकारी मिली है कि वह नगर उंटारी प्रखंड के मनरेगा के जूनियर इंजीनियर (जेई) राजीव रंजन है. निगरानी की टीम ने मनरेगा जेई को नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के समीप आवास से दो हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. राजीव रंजन ने नरही पंचायत के जासा ग्राम निवासी अलिमुद्दीन अंसारी से सेड निर्माण में मापी पुस्तिका संधारण करने के एवज में घूस की मांग थी. वहीं भवनाथपुर के समुदायिक स्वास्‍थ्‍य केंद्र प्रभारी आशुतोष सिंह ने खरौंधी थाना के मझिगावां ग्राम निवासी शंकर पासवान से इंजुरी का प्रमाणपत्र बनाने के लिए पांच हजार रुपये घूस की मांग की थी. दोनों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
चास में एसीबी ने एसडीओ के पेशगार से गिरफ्तार
चास एसडीओ न्यायालय में कार्यरत पेशकार (सहायक कर्मचारी) दिलीप कुमार साव को एसीबी की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा है. एसीबी से इसकी शिकायत करने वाले पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा निवासी अजय कुमार महथा खुद घूस की रकम पेशकार को सौंप रहे थे.
शिकायतकर्ता अजय अपने चाचा की जमीन का पावर ऑफ एटर्नी किये हुए है. उसी जमीन पर कल्याण गृह निर्माण समिति के सचिव रामजी सिंह ने भी दावा किया हुआ है. इस विवाद को लेकर अजय पर धारा 145 के तहत एसडीओ के न्यायालय में वाद लंबित है. केस के जल्द निबटारा करवाने के लिए अजय ने पेशकार दिलीप से संपर्क किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel