19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद संतोष कुशवाहा से मांगी दो लाख की रंगदारी, आरोपित गिरफ्तार

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा से मोबाइल पर रंगदारी की मांग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त बायसी थाना का रहुआ निवासी उज्ज्वल कुमार है. सांसद कुशवाहा के करीबी कार्यकर्ता गुलाबबाग निवासी अजीत भगत के निजी मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9117189446 पर फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी […]

पूर्णिया : सांसद संतोष कुशवाहा से मोबाइल पर रंगदारी की मांग करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त बायसी थाना का रहुआ निवासी उज्ज्वल कुमार है. सांसद कुशवाहा के करीबी कार्यकर्ता गुलाबबाग निवासी अजीत भगत के निजी मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9117189446 पर फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. हालांकि रंगदारी मांगने की शुरुआत 21 जनवरी को हीं हो चुकी थी. लेकिन 22 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया था.

इस मामले में 22 जनवरी को अजीत भगत ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 31/18 दर्ज कराया था. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने तत्काल ही पुलिस टीम का गठन कर अपराधी के गिरफ्तारी के निर्देश दिये. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर टीम ने घटना में संलिप्त उज्ज्वल कुमार को उसके ननिहाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिलरिया से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल व सीम बरामद कर लिया गया है. कांड के उदभेदन में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, मरंगा थानाध्यक्ष देवराज राय व मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज शामिल थे.

इंटरमीडियेट का छात्र है उज्जवल

इस मामले में अब बायसी प्रखंड का रहुआ निवासी उज्ज्वल कुमार (21 वर्ष) सलाखों के पीछे है. मिली जानकारी अनुसार वह इंटरमीडियेट का छात्र है. दरअसल, आरोपित उज्ज्वल ने रंगदारी मांगने की शुरुआत 21 जनवरी को ही सबसे पहले दिन के 1:07 बजे किया था. 22 जनवरी को देर शाम वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सांसद के सहयोगी के मोबाइल और उज्ज्वल के मोबाइल 9117189446 के बीच कभी मोबाइल पर बात हुई, तो कभी मैसेज के माध्यम से संवाद स्थापित होता रहा.

आरोपित व सांसद सहयोगी में ऐसे चला बातों का सिलसिला
दिनांक 21 जनवरी, समय 1:07 दोपहर
उज्ज्वल- हेलो, संतोष कुशवाहा बोल रहे हो

अजीत- नहीं, उन्हीं के यहां से बोल रहे हैं
उज्ज्वल- तुम कौन बोल रहे हो

अजीत- जी, अजीत भगत बोल रहा हूं
उज्ज्वल- मुझे काम है संतोष कुशवाहा से, कैसे बात होगी

अजीत- कोई काम है तो बताइये हो जायेगा
उज्ज्वल- नहीं, निजी काम है उनका नंबर दो

अजीत- लीखिये उनका नंबर है 9473198899 (उज्ज्वल ने फोन काट दिया.)
समय 1:20 बजे दोपहर

उज्ज्वल- सांसद का नंबर गलत है, नौ ही नंबर मिला है पूरा नंबर बताओ
अजीत- 9473198899 (उज्ज्वल ने फोन काट दिया.)

समय 2:10 बजे दोपहर
उज्ज्वल- संतोष कुशवाहा फोन नहीं उठा रहा है, तुमको कुछ मैसेज मोबाइल पर भेजे हैं देख लो

मैसेज बॉक्स में लिखा था- संतोष कुशवाहा को जान से मारने की साजिश हो रही है. वह जहां है वहीं रहने के लिए कहो, तुम दो लाख रुपये लेकर रानीपतरा से आगे श्रीनगर चौक पर आज ही शाम 04 बजे तक पहुंच जाओ. (शाम चार बजे तक, उज्ज्वल का फोन बंद रहा, 04:08 बजे फोन ऑन हुआ)
उज्ज्वल (मैसेज के माध्यम से)- फोन मत करो मैसेज से बात करो

अजीत (मैसेज के माध्यम से)- मैं आ गया हूं. तुम कहां हो?
समय 4:30 बजे शाम

उज्ज्वल- तुम चौक पर आ गये हो, लोकेशन बताओ कि कहां पर हो
अजीत- बजरंगबली चौक पर हैं आ जाओ (कुछ देर के लिए उज्ज्वल का फोन ऑफ हो गया)

समय 4:45 बजे शाम
उज्ज्वल- तुम श्रीनगर से पश्चिम बढ़ो, 300 मीटर आने पर ट्रांसफारमर मिलेगा वहीं से फोन करो

अजीत – (ट्रांसफारमर के पास पहुंच कर)- हम आ गये हैं.
उज्ज्वल- इतने लोगों के साथ क्यों आये हो, तुमको अकेले बुलाये थे, तुम श्रीनगर चौक पर वापस जाओ. (श्रीनगर चौक पर अजीत इंतजार करता रहा लेकिन उज्ज्वल नहीं आया तो अजीत वापस लौट गया)

दिनांक 22 जनवरी समय 11:58 सुबह
उज्ज्वल- कहां हो, मेरे बताये जगह पर आओ, जान प्यारा है कि रुपये

अजीत- जान प्यारा है. (इसके बाद अजीत ने मामले की सूचना एसपी को दी और सदर थाना में मामला दर्ज हुआ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel