16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि परिवर्तन की राह दिखा रहा कृषि महाविद्यालय : डॉ डीके महतो

डॉ डीके महतो

– कृषि महाविद्यालय में कृषि शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी व प्रतियोगिता पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती को लेकर कृषि शिक्षा दिवस पर प्राचार्य डॉ. डी के महतो ने देश के पहले राष्ट्रपति के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए छात्रों से कहा. उन्होने महाविद्यालय की ओर से सीमांचल में कृृषि क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कृृषि एवं संबंधित क्षे़त्र की मदद से मजबूत करने पर बल दिया. मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जर्नादन प्रसाद ने राजेंद्र बाबू की सादगी एवं समर्णण को अपने जीवन में अपनाने का सुझाव दिया. वरीय वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. रणवीर कुमार ने कृषि शिक्षा दिवस के आयोजन के महत्व की विस्तृृत चर्चा करते हुए कहा कि देश के आर्थिक विकास में कृषि शिक्षा का अमूल्य योगदान है और उन्होंने कृषि शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. इसी क्रम में उन्होंने कृृषि के भारतीय अर्थवस्था में योगदान की भी चर्चा की. पब्लिक रिलेशन ऑफिसर डॉ. आशीष रंजन ने कार्यक्रम को अत्यधिक उपयोगी एवं समसामयिक बताया तथा कृषि शिक्षा के विकास को देश के विकास की रीढ़ बताया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए आशु भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. सुमन कल्याणी, डॉ. कचन भामिणी, श्रीमति स्नेहा मौजूद रहीं. मंच संचालन डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शुभलक्ष्मी ने किया. इस अवसर पर वैज्ञानिकों में डॉ. तपन गोराई, डॉ. रविरंजन कुमार, मोहम्मद जाकिर हुसैन, चेतना सीके आदि और कर्मचारियों में दिलीप कुमार, नवीन लकडा, श्रवण कुमार, गजेन्द्र मंडल, अनुपम कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel