13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#vandemataram सोशल : वंदे मातरम व जय हिंद को वाट्सएप यूनिवर्सिटी का कंपलसरी कोर्स बनवा दो

नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय नागपुर पहुंचने को लेकर#PranabAtRSS #PranabMukherjee #Vandemataramट्विटर पर टॉप ट्रेंड बने हुए हैं. प्रणब मुखर्जी ने वहां वंदे मातरम का उच्चारण किया था. लोग वंदे मातरम पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं और अपने अंदाज में राष्ट्र गौरव से जुड़े […]

नयी दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय नागपुर पहुंचने को लेकर#PranabAtRSS #PranabMukherjee #Vandemataramट्विटर पर टॉप ट्रेंड बने हुए हैं. प्रणब मुखर्जी ने वहां वंदे मातरम का उच्चारण किया था. लोग वंदे मातरम पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं और अपने अंदाज में राष्ट्र गौरव से जुड़े इस शब्द पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिस पर एक तबके द्वारा बार-बार अापत्ति उठायी जाती रही है. राहुल ईश्वर नामक एक शख्स ने लिखा – कृपया वंदे मातरम को हमारी वाट्सएप यूनिवर्सिटी का अनिवार्य कोर्स बनवा दीजिए. हमारी मातृभूमि की आधी समस्या दूर हो जाएगी. जय हिंद वंदे मातरम.

वहीं, गिनी खान के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – वंदे मातरम शब्द ही राष्ट्रविरोधी तत्वों को जलाने के लिए काफी है. निकुंज शाह के ट्विटर हैंडल से लिखा गया -प्रणब द ने डॉ हेडगेवार को भारत मां का महान सपूत लिख कर और वंदे मातरम का घोष करके यह दिखाया, प्रमाणित व स्थापित किया कि भारत सचमुच एक सेकुलर राष्ट्र है. वहीं, एलडी अग्रवाल नाम से ट्वीट किया गया – प्रणब दा द्वारा वंदे मातरम से भाषण खत्म करने के बाद सभी कांग्रेस सदस्य इस शब्द का उपयोग करें.

https://twitter.com/giniromet/status/1004894148447559681?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/LDAgarwal1/status/1004945065213431808?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, संत कुमार नामक शख्स ने प्रणब मुखर्जी द्वारा वंदे मातरम का उच्चारण किये जाने को सुखद अनुभूति बताया. निशा इनटालरेंस ट्विटर हैंडल से सवाल उठाया गया कि जब प्रणब दा ने वंदे मातरम का उच्चारण किया तो जनपथ कितना जल गया?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel