undefined
नयी दिल्ली/पटना : लालू प्रसाद ने मायावती से फोन पर बातचीत कर ऑफर दिया है कि वह चाहें तो उन्हें बिहार से राज्यसभा भेजा जा सकता है. लालू ने मायावती से कहा कि प्रधानमंत्री और भाजपा के खिलाफ देशभर में घूम-घूम कर उनकी दलित विरोधी नीतियों की जानकारी दें. चाणक्य ने कहा था कि जिस सभा में लोगों को बोलने की इजाजत नहीं दी जाये, वहां नहीं रहना चाहिए.
गौवध को लेकर पीट-पीट कर हत्या, दलित और किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा
आपको बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को सहारनपुर में दलित विरोधी हिंसा के मुद्दे पर राज्यसभा में आक्रामक तेवर दिखाये. उपसभापति ने जब उन्हें पूरी बात कहने की अनुमति नहीं दी तो उन्होंने इस्तीफे की धमकी दी और कुछ ही घंटों में इस्तीफा भी दे दिया.
भाजपा ने कहा- ड्रामा
वह जनाधार खो चुकी हैं. हो सकता है वह हताश हों. उनका कार्यकाल वैसे भी अगले सत्र में खत्म होने वाला था. भ्रमित करने के लिए कुछ लोग ड्रामा करके राजनीति में भावुकता पैदा कर रहे हैं.
– भूपेंद्र यादव, महासचिव, भाजपा
कांग्रेस बोली
अगर सरकार को बहुमत दलितों, किसानों और अल्पसंख्यकों की लिंचिंग के लिए मिला है, तो हम इस सरकार के साथ नहीं हैं.
मैं दलित समाज से हूं और मुझे अपने समाज की बात रखने नहीं दिया गया. इसीलिए मैंने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है.
मायावती, बीएसपी प्रमुख

