पटना : आइजीआइएमएस मेडिकल कॉलेज, पटना की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा में 96 छात्रों में से 40 फेल हो गये हैं. इनमें सबसे अधिक स्त्री एवं प्रसूति रोग और मेडिसिन विभाग के छात्र शामिल हैं. वहीं, सफल छात्रों में 11 ऐसे हैं, जिन्हें ग्रेस मार्क देकर पास किया गया है.
बुधवार की शाम वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद असफल छात्रों ने कॉलेज के डीन डॉ केएच राघवेंद्र और प्रिंसिपल डॉ रंजीत गुहा के खिलाफ जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगाया है. वहीं, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जिन छात्रों ने पढ़ाई नहीं की, वही फेल हुए हैं. जो पास करने लायक थे, उनको ग्रेस मार्क देकर पास किया गया है
फेल होने के बाद एमबीबीएस छात्रों
ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ ओपीडी और परिसर में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने डीन और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि मूल्यांकन में गड़बड़ी की वजह से रिजल्ट खराब आया है. सभी छात्रों ने अलग-अलग आवेदन देकर नाराजगी जतायी है. वहीं, बढ़ते हंगामे के बाद मौके पर सुरक्षा कर्मी पहुंचे और हंगामा शांत कराया.12 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है, जो 15 फरवरी को िरपोर्ट सौंपेगी. िरपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
—डॉ केएच राघवेंद्र, डीन आइजीआइएमएस.
गंवई मजदूर थे, साइबर ठगी में उतरे तो करने लगे हवाई यात्रा, जमीन-फ्लैट और महंगी बाइक हैं खास शौक
