22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : 21 IPS ऑफिसरों का तबादला, 4 जिलों में नये एसपी, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

पटना : बिहार सरकार के गृह विभाग, आरक्षी शाखा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सूबे के 21 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें बिहार पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है. विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक पीएन मिश्रा को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया […]

पटना : बिहार सरकार के गृह विभाग, आरक्षी शाखा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सूबे के 21 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इसमें बिहार पुलिस सेवा के सात अधिकारियों का तबादला किया गया है. विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक पीएन मिश्रा को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर डीआइजी रैंक के अधिकारियों को भी नया पदभार मिला है. पटना के पूर्व ट्रैफिक एसपी पीके दास को बीएमपी आठ में भेजा गया है. सूची के मुताबिक ललन मोहन प्रसाद को चंपारण रेंज का डीआइजी बनाया गया है, वहीं शेखर कुमार को कार्मिक विभाग का डीआइजी नियुक्त किया गया है.

दूसरी ओर जितेंद्र मिश्रा को मुंगेर रेंज का डीआइजी बनाया गया है. इस पद पर अबतक भागलपुर रेंज के डीआइजी विकास वैभव को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. अब वे केवल भागलपुर रेंज के डीआइजी रहेंगे. वीरेंद्र कुमार झा को पटना के रेल का डीआइजी बनाया गया है. शंकर झा को निगरानी का डीआइजी बनाया गया है. शिवकुमार झा को आर्थिक अपराध शाखा का डीआइजी बनाया गया है. पंकज कुमार राज को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो का एसपी बनाया गया है.

वहीं दूसरी ओर राजेंद्र कुमार भील को बीएमपी का कमांडेंट बनाया गया है. आनंद कुमार को पटना का ग्रामीण एसी बनाया गया है. कार्तिकेय शर्मा को लखीसराय का एसपी बनाया गया है. निधि रानी को एसपी नवगछिया बनाया गया है. वहीं दूसरी ओर संतोष कुमार को शिवहर का एसपी बनाया गया है. दयाशंकर को शेखपुरा का एसपी बनाया गया है. अरविंद ठाकुर को बीएमपी आइजी बनाया गया है. प्रमोद मंडल को बीएमपी बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है. योगेंद्र कुमार को झंझारपुर के एसडीपीओ बनाया गया है. कान्तेश कुमार मिश्रा को सीवान का डीएसपी बनाया गया है. मंजीत को जगदीशपुर का डीएसपी बनाया गया है. सुनील कुमार को इमामगंज का डीएसपी बनाया गया है.

इनके अलावा बिहार पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. अमीर जावेद रेल एसपी जमालपुर, अशोक कुमार सिंह रेल एसपी, पटना, संजय कुमार सिंह रेल एसपी मुजफ्फरपुर, राजीव रंजन सीटीएस नाथ नगर के प्राचार्य जबकि राकेश कुमार सिंह अपराध अनुसंधान के मद्य निषेध के एसपी बनाये गये हैं. इसके अलावा राकेश दुबे को गवर्नर का एडीसी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें-
गोपालगंज : पुलिस वैन में शराब और मुर्गा के साथ पेट्रोलिंग करने वाले सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel