33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार से गुजरनेवाली चार ट्रेनें आज से रद, फरक्का एक्सप्रेस भी सप्ताह में एक दिन रहेगी रद, …जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हैं रद?

पटना : रेलवे बोर्ड ने कोहरे और ठंड के मौसम में बिहार से गुजरनेवाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को फरवरी माह तक के लिए रद कर दिया है. वहीं, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद कर दिया है. तत्काल प्रभाव से 25 दिसंबर से ही ट्रेनों को रद किये जाने की घोषणा की गयी हैं. […]

पटना : रेलवे बोर्ड ने कोहरे और ठंड के मौसम में बिहार से गुजरनेवाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को फरवरी माह तक के लिए रद कर दिया है. वहीं, दो ट्रेनों को आंशिक रूप से रद कर दिया है. तत्काल प्रभाव से 25 दिसंबर से ही ट्रेनों को रद किये जाने की घोषणा की गयी हैं.

इन ट्रेनों में कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 15707 अप 25 दिसंबर से 15 फरवरी, 2019 तक और 15708 डाउन 28 दिसंबर से 18 फरवरी, 2019 तक रद कर दी गयी है. वहीं, साप्ताहिक ट्रेन हावड़ा-आनंद बिहार एक्सप्रेस 12323 अप 25 दिसंबर से 15 फरवरी, 2019 तक और 12324 डाउन आनंद बिहार-हावड़ा एक्सप्रेस 27 दिसंबर से 17 फरवरी, 2019 तक रद कर दी गयी है.

वहीं, मालदा टाउन-दिल्ली 13413 अप सोमवार को रद रहेगी. जबकि, 13414 डाउन बुधवार को रद रहेगी. दिसंबर माह में 13413 अप 31 दिसंबर को रद रहेगी. जनवरी, 2019 में सात, 14, 21 और 28 तारीख को रद रहेगी. फरवरी, 2019 में चार और 11 को रद रहेगी. इसके अलावा 13483 अप मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस शुक्रवार को रद रहेगी. वह इस साल दिसंबर माह में 28 तारीख और अगले साल चार, 11, 18 और 25 जनवरी के साथ-साथ एक, आठ और 15 फरवरी को रद रहेगी. 13484 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को रद रहेगी. इस साल 28 दिसंबर और अगले साल छह, 13, 20, 27 जनवरी के साथ-साथ तीन, 10 और 17 फरवरी को रद रहेगी.

13 दिसंबर से हीरेलवे मंत्रालय ने कई ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन कर चुका है रद

इससे पहले भी कोहरे के कारण रेलवे मंत्रालय ने 13 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी तक कई ट्रेनों को सप्ताह में एक दिन रद करने का आदेश दिया था. यह आदेश 13 दिसंबर से तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. आदेश के अनुसार, 12023 अप हावड़ा-पटना एक्सप्रेस और 12024 डाउन पटना-हावड़ा एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी. वहीं, 12365 अप पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस और 12366 डाउन रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी.

वहीं, राजेंद्र नगर से नयी दिल्ली जानेवाली 12393 अप और नयी दिल्ली से राजेंद्र नगर आनेवाली 12394 डाउन संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी. गया से नयी दिल्ली जानेवाली 12397 अप महाबोधि एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को रद रहेगी, जबकि नयी दिल्ली से गया आनेवाली 12398 डाउन महाबोधि एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को रद रहेगी. जयनगर से नयी दिल्ली जानेवाली 12561 अप स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को रद रहेगी, जबकि, नयी दिल्ली से जयनगर आनेवाली 12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी.

13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार और 13240 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को रद रहेगी. बरौनी से लखनऊ जानेवाली 15203 अप बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार और लखनऊ से बरौनी आनेवाली 15204 डाउन प्रत्येक बुधवार को रद रहेगी. इसके अलावा 15273 अप आनंद बिहार-रक्सौल एक्स्प्रेस प्रत्येक गुरुवार और 15274 डाउन रक्सौल-आनंद बिहार एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी.

पटना कोटा का बदला गया है मार्ग

पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237/13239 अप) और कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238/13240 डाउन) का 13 दिसंबर से अगले साल 15 फरवरी तक मार्ग परिवर्तित किया गया है. 13237/13239 अप पटना-कोटा एक्सप्रेस (शुक्रवार को छोड़कर) निर्धारित मार्ग कानपुर-टुंडला, आगरा-मथुरा-भरतपुर के बदले कानपुर-फर्रुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर होकर चलेगी. वहीं, 13238/13240 डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस (शनिवार को छोड़कर) भरतपुर-मथुरा-आगरा-टुंडला-कानपुर के बदले परिवर्तित मार्ग भरतपुर-अछनेरा-मथुरा-कासगंज-फर्रुखाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें