Yuzvendra Chahal Buy BMW Car: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. चहल ने अपने माता पिता को एक बेहद खास तोहफा दिया है. उन्होंने लग्जरी कार BMW Z4 M40i खरीदकर अपने परिवार की खुशियों में इजाफा किया है. इस नए मेहमान के स्वागत का अंदाज भी उतना ही खास रहा. चहल ने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशी को साझा किया और माता पिता के प्रति अपने प्यार और सम्मान को एक बार फिर सबके सामने रखा.
माता-पिता के नाम खास सरप्राइज
युजवेंद्र चहल ने यह नई कार अपने माता पिता को गिफ्ट की है. चहल का मानना है कि उनके करियर की मजबूत नींव उनके माता पिता ने ही रखी है. बचपन से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर बनने तक के सफर में परिवार का साथ हमेशा उनके साथ रहा. इसी एहसास को सम्मान देने के लिए चहल ने यह खास फैसला लिया. नई कार के घर पहुंचते ही पूरे परिवार ने मिलकर इसका स्वागत किया. यह पल चहल के लिए बेहद भावुक और यादगार रहा.
BMW Z4 M40i की खासियत
चहल द्वारा खरीदी गई BMW Z4 M40i एक लग्जरी स्पोर्ट्स कार है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 87.90 लाख रुपये से शुरू होकर 92.60 लाख रुपये तक जाती है. यह कार 3.0 लीटर इन लाइन सिक्स सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है. यह इंजन लगभग 335 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के चलते यह कार ऑटोमोबाइल प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय मानी जाती है.
क्रिकेट करियर में चहल की चमक
युजवेंद्र चहल का क्रिकेट करियर भी उतना ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में अपनी पहचान बनाई है. वनडे क्रिकेट में चहल ने भारत के लिए 72 मैच खेले हैं और 121 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 80 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं. अपनी सटीक गेंदबाजी और दबाव में विकेट निकालने की क्षमता के कारण चहल लंबे समय तक टीम इंडिया के अहम सदस्य रहे हैं.
IPL से मिली अलग पहचान
IPL में भी युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से अलग पहचान बनाई है. इस लीग ने उन्हें बड़े मंच पर खुद को साबित करने का मौका दिया. आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते वह फ्रेंचाइजी टीमों के भरोसेमंद गेंदबाज बने. मैदान पर सफलता और मेहनत के दम पर चहल ने जो मुकाम हासिल किया है उसी का नतीजा है कि आज वह अपने माता पिता को इस तरह का खास तोहफा दे सके. यह कदम उनके जमीन से जुड़े स्वभाव और पारिवारिक मूल्यों को भी दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-
काश मेरी दाढ़ी इतनी होती… स्केच देखने के बाद ईशान किशन का रिएक्शन हुआ वायरल, देखें Video
IPL 2026: CSK की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है? जानें अश्विन का जवाब
ICC इसके लिए पैसे क्यों नहीं देती? DRS विवाद पर मिचेल स्टार्क ने उठाए सवाल

