10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करतारपुर गलियारा : इमरान ने कहा – सिद्धू पाक में काफी लोकप्रिय, कहीं से भी चुनाव लड़ें; जीत जायेंगे

करतारपुर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ संबंधों में सुधार के मुद्दे पर उनकी सरकार, सेना और पाकिस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां एकमत हैं. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि दोनों देशों के नेतृत्व की इच्छाशक्ति और सामर्थ्य से कश्मीर सहित सभी मुद्दों का हल किया […]

करतारपुर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को कहा कि भारत के साथ संबंधों में सुधार के मुद्दे पर उनकी सरकार, सेना और पाकिस्तान की सभी राजनीतिक पार्टियां एकमत हैं. इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि दोनों देशों के नेतृत्व की इच्छाशक्ति और सामर्थ्य से कश्मीर सहित सभी मुद्दों का हल किया जा सकता है.

इमरान ने सीमा के दोनों ओर दो पवित्र गुरुद्वारों को जोड़ने के लिए एक ऐतिहासिक गलियारे का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच बेहतर संबंधों की जोरदार वकालत की. इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और भारत के केंद्रीय मंत्रियों हरसिमरत कौर बादल तथा हरदीप सिंह पुरी और क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए. इमरान ने बाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और भारत उन अवसरों को नहीं समझ सकते जो खुदा ने उन्हें दिया है. इमरान ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए सिद्धू के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह पाकिस्तान में इतना लोकप्रिय हो चुके हैं कि अगर वह यहां चुनाव लड़ते हैं तो वह जीत जायेंगे. उन्होंने कहा कि जब कभी वह भारत गये, तो उन्हें कहा गया कि राजनेता एकजुट हैं, लेकिन (पाकिस्तानी) सेना दोनों पक्षों के बीच मित्रता नहीं होने देगी. उन्होंने कहा, मैं कह रहा हूं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, सत्तारूढ़ पार्टी, अन्य राजनीतिक पार्टियां और पाकिस्तान की सेना एकमत हैं. हम आगे बढ़ना चाहते हैं, हम एक शिष्ट संबंध चाहते हैं.

इमरान ने कहा, दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं. हम दोनों के पास परमाणु हथियार हैं. ऐसे देशों के लिए (युद्ध के बारे में) सोचना मूर्खता होगी. कोई मूर्ख व्यक्ति ही सोच सकता है कि कोई परमाणु युद्ध जीत सकता है. भारत-पाकिस्तान के संबंधों में सुधार पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि नेतृत्व स्तर पर सामर्थ्य, इच्छाशक्ति और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, अगर कई युद्ध लड़ चुके फ्रांस और जर्मनी शांति के साथ रह सकते हैं तो भारत और पाकिस्तान क्यों नहीं रह सकते. इमरान ने कहा, हमारे सामने सिर्फ एक समस्या है, कश्मीर. अगर आदमी चंद्रमा पर चल सकता है तो कौन सी समस्याएं हैं, जिनका हम हल नहीं कर सकते? हमें सिर्फ दोनों ओर प्रतिबद्ध नेतृत्व चाहिए. उन्होंने एक बार फिर कहा कि यदि मित्रता के लिए भारत एक कदम आगे बढ़ायेगा, तो पाकिस्तान दो कदम बढ़ेगा.

इमरान ने कहा कि दोनों तरफ से गलतियां हुई हैं, लेकिन दोनों पक्षों को अतीत में नहीं रहना चाहिए. यह बहुप्रतीक्षित गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा को जोड़ेगा. इस गलियारे से भारतीय सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा दरबार साहिब तक वीजा रहित यात्रा कर सकेंगे. माना जाता है कि करतारपुर में ही सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी ने अंतिम सांस ली थी. करतारपुर साहिब पाकिस्तान में रावी नदी के पार स्थित है और डेरा बाबा नानक से करीब चार किलोमीटर दूर है. सिख गुरु ने 1522 में इस गुरुद्वारे की स्थापना की थी. इमरान ने सिख समुदाय को आश्वासन दिया कि अगले वर्ष गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर करतारपुर साहिब की सुविधाएं और बेहतर होंगी. भारत ने करीब 20 साल पहले पाकिस्तान को इस गलियारे का प्रस्ताव दिया था.

इमरान ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए सिद्धू के प्रयासों की सराहना की और कहा कि वह पाकिस्तान में इतना लोकप्रिय हो चुके हैं कि अगर वह यहां चुनाव लड़ते हैं तो वह जीत जायेंगे. सिद्धू ने कहा कि काफी खून-खराबा हो चुका है और गलियारा क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए एक बड़ा अवसर होगा. इस कार्यक्रम को हरसिमरत कौर ने भी संबोधित किया और कहा कि अगर बर्लिन की दीवार गिर सकती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच घृणा और अविश्वास भी समाप्त हो सकता है. भावुक हरसिमरत कौर ने कहा कि इस गलियारे से दोनों देशों में खुशी और शांति आयेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel