काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकियों ने तीन लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी. इनमें एक भारतीय नागरिक भी शामिल था. ये तीनों यहां एक अंतरराष्ट्रीय फूड कंपनी में काम कर रहे थे. यह जानकारी यहां के सुरक्षा व डिप्लोमेटिक अधिकारियों ने दी है.
अफगानिस्तान के एक राजनयिक ने कहा है कि तीनों व्यक्ति यहां काम कर रही दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फूड एवं कैटरिंग सर्विस कंपनी सोडेक्सो के लिए काम कर रहे थे. उनमें एक भारतीय, एक मलेशियाई और मैसिडोनियाई नागरिक था.
सुरक्षा बलों ने बताया है कि मृतकों का शव जब्त कर लिया गया है और उनके पहचान पत्र भी मिले हैं.

