19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

82 लड़कियां बोको हराम की क़ैद से ”आज़ाद”

अबुजा : नाइजीरिया ने कहा है कि उसने बोको हराम के इस्लामी आतंकियों के साथ बंदी अदला-बदली का समझौता कर उनके कब्जे से 82 और लडकियों को मुक्त करा लिया है. ये लडकियां उन 200 से अधिक लडकियों में शामिल थीं जिनका तीन साल पहले बोको हराम ने अपहरण कर लिया था. देश के राष्ट्रपति […]

अबुजा : नाइजीरिया ने कहा है कि उसने बोको हराम के इस्लामी आतंकियों के साथ बंदी अदला-बदली का समझौता कर उनके कब्जे से 82 और लडकियों को मुक्त करा लिया है. ये लडकियां उन 200 से अधिक लडकियों में शामिल थीं जिनका तीन साल पहले बोको हराम ने अपहरण कर लिया था. देश के राष्ट्रपति कार्यालय ने कल कहा कि आतंकवादियों के साथ बातचीत का नतीजा सार्थक निकला. आज 82 और लडकियों को मुक्त करा लिया गया.

इसने कहा, ‘‘लंबी बातचीत के बाद हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने बोको हराम के कुछ संदिग्धों के बदले में इन लडकियों की रिहाई करा ली.” बोको हराम के आतंकवादियों ने 14 अप्रैल 2014 को चिबोक शहर स्थित एक सरकारी बालिका विद्यालय पर हमला कर किशोर उम्र की 276 लडकियों का अपहरण कर लिया था. इनमें से 57 लडकियां अपहरण के कुछ घंटे बाद ही अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकलने में सफल रही थीं और 219 आतंकी समूह के कब्जे में थीं.

यह नहीं बताया गया कि बोको हराम के कितने संदिग्धों को छोडा गया है और न ही उनकी पहचान के बारे में बताया गया है. इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की मदद से 21 लडकियों को छुडा लिया गया था. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि कल मुक्त कराई गई लडकियों को आज अबुजा लाया जाया जाएगा जहां वे राष्ट्रपति मोहम्मदू बुहारी से मिलेंगी. नाइजीरियाई सीनेटर शेहू सानी ने कहा कि अब शेष लडकियों को छुडाने का प्रयास किया जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel