10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंधेरी रातों में, पुडुचेरी की सुनसान सड़कों पर, शॉल ओढ़े एक महिला निकलती है…

पुडुचेरी : केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 99 सप्ताह से एक महिला आधी रात को सुनसान सड़कों पर शॉल ओढ़ कर एक स्कूटी के पीछे बैठकर शहर के चक्कर लगाती है. शॉल ओढ़कर निकलती है, क्योंकि वह अपनी पहचान छिपाना चाहती है. लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि आखिर यह महिला है कौन? ये […]

पुडुचेरी : केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में 99 सप्ताह से एक महिला आधी रात को सुनसान सड़कों पर शॉल ओढ़ कर एक स्कूटी के पीछे बैठकर शहर के चक्कर लगाती है. शॉल ओढ़कर निकलती है, क्योंकि वह अपनी पहचान छिपाना चाहती है. लोगों के मन में सवाल उठते हैं कि आखिर यह महिला है कौन? ये महिला हैं प्रदेश की प्रथम नागरिक किरण बेदी.

दिल्ली पुलिस की डिप्टी पुलिस कमिश्नर रहीं किरण बेदी अपने प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना चाहती हैं. सुरक्षा से लेकर स्वच्छता तक का जायजा लेती हैं. इसलिए उपराज्यपाल का पद संभालने के बाद देर रात से लेकर सुबह 6 बजे तक कभी भी किसी की स्कूटी पर सवार होकर सड़कों पर निकल पड़ती हैं. इस दौरान उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी नहीं होते. आगामी शनिवार 26 अगस्त को वह 100वीं बार रात्रि गश्त पर निकलेंगी.

किरण बेदी कहती हैं कि वह सड़कों पर निकलती हैं, ताकि अपनी आंखों से देख सकें कि लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही. उनका कहना है कि वह जानती हैं कि पुडुचेरी में कानून-व्यवस्था ठीक है. सुरक्षा की व्यवस्था भी अच्छी है, लेकिन इसे पूरी तरह चाक-चौबंद होना चाहिए. इसलिए वह सड़कों पर निकलती हैं और निकलने का कोई समय नहीं होता.

किरण बेदी ने अपनी दो तसवीरें ट्वीट की हैं, जिसमें कहा है कि 99वां राइड पूरा हुआ. अागामी शनिवार को 100वीं राइड पूरी करेंगी. रात में स्कूटी के पीछे बैठ कर निकलनेवाली किरण बेदी के साथ कोई सुरक्षा गार्ड नहीं होता, लेकिन सुबह जब वह अपनी साइकिल से मॉर्निंग राइड पर निकलती हैं, तो उनके इर्द-गिर्द उनके सुरक्षाकर्मी चौकस रहते हैं.

किरण बेदी ने नाइट राइड पर जो ट्वीट किया है, उस पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है. एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता एनजी मुकुंद ने उन्हें सलाह दी है कि सुरक्षा के लिहाज से उन्हें हेलमेट पहनना चाहिए. इससे लोगों में अच्छा संदेश जायेगा. मुकुंद ने कहा है कि मैं आपको यह सलाह दो वजहों से दे रहा हूं. पहला आपकी सुरक्षा और दूसरा जनता में एक मैसेज जायेगा कि राज्य की प्रथम नागरिक हेलमेट पहनती हैं, तो और लोगों को भी उनका अनुकरण करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में चोटीकटवा की अफवाह में भीड़ ने महिला को पीट-पीट कर मार डाला

हालांकि, सलाह देने के लिए कुछ लोगों ने मुकुंद को अपशब्द भी कहे और उनकी आलोचना भी की, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने उनका समर्थन किया. लोगों ने कहा कि मुकुंद ने जो सलाह दी है, उसमें कुछ गलत नहीं है. यह सकारात्मक है. पुडुचेरी के लोगों ने किरण बेदी की इस पहल की काफी सराहना की है. दूसरी ओर, पुडुचेरी की मीडिया ने उपराज्यपाल से सवाल किया है कि क्या कोई आम आदमी उनकी तरह बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन की सवारी कर सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel