12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा मुठभेड़ में हिज्बुल का आतंकवादी ढेर, एक सैनिक शहीद

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया जिसने पिछले साल यहां एक अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट को भगाने में मदद की थी. मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया और एक अन्य सैनिक घायल है. […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया जिसने पिछले साल यहां एक अस्पताल से लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर नवीद जट को भगाने में मदद की थी. मुठभेड़ में एक सैनिक भी शहीद हो गया और एक अन्य सैनिक घायल है.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रात में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रतनीपुरा इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इस बीच, आतंकवादियों के सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने से मुठभेड़ शुरू हो गयी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया जिसका शव मौके से बरामद कर लिया गया है. प्रवक्ता ने बताया कि मारे गये आतंकवादी की पहचान हिलाल अहमद राठर के रूप में हुई है, जो पुलवामा जिले के बेगमबाग काकापुरा का निवासी था. उन्होंने बताया कि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक राठर हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा था.

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा संस्थानों पर हमला करने और आमलोगों पर अत्याचर करने सहित राठर का आतंकी कृत्यों का लंबा इतिहास था. उन्होंने कहा, उसके खिलाफ एसएमएचएस अस्पताल परिसर में आतंकवादी हमला करने (जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे और पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट उर्फ हंजला भाग निकला था) सहित कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले दर्ज थे. जट पिछले साल नवंबर में बडगाम में मुठभेड़ में मारा गया था.

प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से गोला बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है. उन्होंने कहा, जांच के मकसद से इन सभी चीजों को रिकॉर्ड में ले लिया गया है. चिकित्सीय और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आतंकवादी का शव परिवार को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों को भी गोलियां लगीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से एक जवान बलजीत सिंह ने दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे सैनिक का इलाज जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel