20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 2 नागरिक की मौत

श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारी मोर्टार पाकिस्तान की ओर से दागे गये.पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इससे पहले पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी और […]

श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भारी मोर्टार पाकिस्तान की ओर से दागे गये.पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिनों में तीसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है. इससे पहले पाकिस्तानी बलों की गोलीबारी और गोलेबारी में एक महिला की मौत हो गयी थी और तीन अन्य लोग घायल हुए थे. जम्मू में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना ‘‘जोरदार और प्रभावी रुप से जवाब दे रही हैं.’ उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक मुठभेड जारी थी.

पाक की नापाक हरकत : फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, रजौरी में गोलीबारी में एक महिला की मौत, एक घायल

राजौरी के उपायुक्त (डीसी) शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा, कि नौशेरा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी एवं गोलेबारी में दो लोगों की मौत हुई है और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. मेहता ने कहा, कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुबह सात बजकर 15 मिनट से छोटे और स्वचालित हथियारों से हमला किया और 82 एमएम एवं 120 एमएम के मोर्टार दागे. डीसी ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास जिस जगह को निशाना बनाया गया है, उसके निकट स्थित पांच बस्तियों में रहने वाले और तकरीबन 100 लोगों को वहां से निकाल कर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बल जनगढ, भवानी और लाम इलाकों को निशाना बना रहे हैं.

बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान: पुंछ में फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलियां दाग कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था जिसमें बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया था. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने 10 और 11 मई को भी जम्मू्-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास असैन्य इलाकों में स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे. इसमें एक महिला की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे. राजौरी जिले की नौशेरा तहसील में पाकिस्तान के इस कदम के मद्देनजर इलाके में 11 और 12 मई के स्कूल बंद कर दिए गए थे. विभिन्न सीमावर्ती बस्तियों में रह रहे 1500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2003 में लागू हुआ था संघर्षविराम

सरकार ने पिछले महीने कहा था कि पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने पिछले एक साल में 268 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. इन घटनाओं में नौ लोगों की मौत हुई. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के दौरान नवंबर 2016 में सर्वाधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन हुआ. नवंबर में 88 बार ऐसा किया गया और अक्तूबर 2016 में 78 और इस साल मार्च में 22 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ. भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर 2003 में संघर्षविराम लागू हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें